खेलकूद में अव्वल आये एमयू के स्टूडेंट्स पुरस्कृतअंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आयीं टीमों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानितएमयू के परीक्षा भवन में आयोजित समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी छात्र-छात्राओं ने उठाया लुत्फफोटो- बोधगया 01,02,03संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आयीं टीमों को पुरस्कृत किया गया. सोमवार को एमयू के परीक्षा भवन में एक समापन समारोह का आयोजन कर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में विजेता व उपविजेता टीमों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र भेंट कर पुरस्कृत किया गया. एमयू के कुलसचिव डॉ सुशील कुमार सिंह, पूर्व डीएसडब्ल्यू डॉ बिक्रमा सिंह, एमयू के खेलकूद निदेशक डॉ सुनील कुमार सिंह व विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया. इसके बाद कुलसचिव, प्रतिकुलपति व पूर्व डीएसडब्ल्यू ने बारी-बारी से विभिन्न विभागों के टीमों को पारितोषिक वितरण किया. खेलकूद प्रभारी डॉ सुदर्शन राय ने बताया कि एथलेटिक्स के साथ ही खो-खो, कबड्डी, फुटबॉल, क्रिकेट, वॉलीबॉल आदि खेलों में विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कृत किया गया.सांस्कृतिक कार्यक्रमों का चलता रहा दौरखेलकूद समापन सह पारितोषिक वितरण समारोह के दौरान लोक कलाकारों की प्रस्तुति से छात्र-छात्राओं के साथ ही एमयू के शिक्षक व कर्मचारी भावविभोर हो गये. सांस्कृतिक कार्यक्रम में रंगकला समूह पटना की कलाकारों ने लोकगीतों पर मनमोहक नृत्य पेश कर खूब तालियां बटोरीं. इस बीच मोहम्मद शाहिद आलम ने बेहतरीन कत्थक नृत्य व मोहम्मद जॉनी ने सत्यम शिवम सुंदरम के साथ बम-बम भोले का भजन गाकर लोगों का मन मोह लिया. इस दौरान देवरिया (यूपी) की गायिका सुशीला सेन ने भी लोकगीतों के माध्यम से छात्र-छात्राओं का मनोरंजन किया. इससे पहले खेलकूद शाखा द्वारा कार्यक्रम में मौजूद सभी विभागाध्यक्षों, पदाधिकारियों व वोकेशनल कोर्सों के निदेशकों को शॉल, मेमेंटो व बुके भेंट कर सम्मानित किया गया.
BREAKING NEWS
खेलकूद में अव्वल आये एमयू के स्टूडेंट्स पुरस्कृत
खेलकूद में अव्वल आये एमयू के स्टूडेंट्स पुरस्कृतअंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आयीं टीमों को मेडल, ट्रॉफी व प्रमाणपत्र देकर किया गया सम्मानितएमयू के परीक्षा भवन में आयोजित समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी छात्र-छात्राओं ने उठाया लुत्फफोटो- बोधगया 01,02,03संवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित अंतरविभागीय खेलकूद प्रतियोगिता में अव्वल आयीं टीमों को पुरस्कृत किया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement