गया : देश के चार विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत से जिले के भाजपा नेता काफी खुश हैं. रविवार की शाम शहर के विभिन्न इलाकों में भाजपा नेताओं ने जम कर आतिशबाजी की व मिठाइयां बांटीं.
भाजपा ने आजाद पार्क के सामने पटाखे जलाये व नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे भी लगाये. इस मौके पर जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, अखौरी निरंजन प्रसाद, इंदु सहाय हरे राम सिंह, सुबोध कुमार, अजय कुमार, युगेश कुमार, दयानंद गिरी, महेश शर्मा, बंटी वर्मा, पवन कुमार, गोरेलाल, संतोष कुमार छोटे, रितेश कुमार, धीरज गुप्ता, शांति देवी, संजय सेठ, मनंजय सिंह समेत कई अन्य नेता मौजूद थे. इधर, पितामहेश्वर स्थित भाजपा महानगर कार्यालय के पास विधायक डॉ प्रेम कुमार ने भी समर्थकों के साथ जश्न मनाया.