35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शेरघाटी में वर्चस्व को लेकर चली गोली

शेरघाटी में वर्चस्व को लेकर चली गोलीबालू घाट पर दो गुटों के बीच गुरुवार की रात झड़पपड़ताल के लिए पहुंची पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग प्रतिनिधि, शेरघाटीउचिरवां गांव के पास बालू घाट पर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुरुवार की रात गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. इससे लोगों में […]

शेरघाटी में वर्चस्व को लेकर चली गोलीबालू घाट पर दो गुटों के बीच गुरुवार की रात झड़पपड़ताल के लिए पहुंची पुलिस को नहीं मिला कोई सुराग प्रतिनिधि, शेरघाटीउचिरवां गांव के पास बालू घाट पर दो गुटों में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर गुरुवार की रात गोलीबारी का मामला प्रकाश में आया है. इससे लोगों में भय बना है. सूचना पर शुक्रवार की सुबह पहुंची शेरघाटी पुलिस ने मामले की जांच की और लोगों से जानकारी भी जुटायी. हालांकि, पुलिस को कोई सुराग हाथ नहीं लगा. थानाध्यक्ष सुजय विद्यार्थी ने बताया कि घटना की जानकारी मिली थी. पुलिस मौके पर पहुंची, पर किसी ने कोई शिकायत नहीं की.उल्लेखनीय है कि उचिरवां घाट से बालू उठाव व ओवरलोडिंग के खिलाफ स्थानीय लोगों ने चिताब खुर्द, स्थानीय विधायक डाॅ विनोद प्रसाद यादव के आवास के पास व थाने के पास शेरघाटी–चेरकी मुख्यमार्ग को कई बार जाम व प्रदर्शन किया. उनका कहना है कि बालू लदे ओवरलोडेड ट्रकों के आने-जाने से लिंक रोड जर्जर हो गया है. इतना ही नहीं, धूल से भी परेशानी होती है. एसडीओ ज्योति कुमार से कई बार शिकायत की गयी. कई बार मौखिक, तो कई बार लिखित. पर, सुनवाई एक बार भी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें