आम लोगों पर नहीं, ट्रेनों पर कोहरे का असर
गया : आम लोगों पर भले ही कोहरे की मार न हो, लेकिन रेलवे पर कोहरे का असर दिख रहा है. कोहरे के कारण कई ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर दिया है. गया होकर गुजरने वालीं ट्रेनों का शुक्रवार से 29 फरवरी तक परिचालन रद्द कर दिया गया है.
राजधानी एक्सप्रेस समेत 28 एक्सप्रेस ट्रेनों (14 जोड़ी ट्रेनें) का परिचालन सप्ताह में एक से दो दिनों रद्द है. रेल सूत्राें के अनुसार, जनवरी व फरवरी के महीने में काफी कोहरे के कारण ट्रेनों के परिचालन में काफी परेशानी होती है. कोहरे के कारण से एक दिन से दो दिनों तक ट्रेनों के लेट होने से सप्ताह में एक से दो दिन ट्रेनों के परिचालन को रद्द कर करना पड़ता है. इसी के मद्देनजर यह फैसला लिया गया है. उक्त जानकारी स्टेशन प्रबंधक बीएन प्रसाद ने दी.