27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एमयू में पांडुलिपियों के आयेंगे अच्छे दिन!

एमयू में पांडुलिपियों के आयेंगे अच्छे दिन!फोटो- मन्नूलाल पुस्तकालय (फाइल)मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में हैं 400 से ज्यादा पांडुलिपियांसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में रखी करीब 400 से ज्यादा पंडुलिपियों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. उनकी साफ-सफाई के साथ ही बाइंडिंग करायी जायेगी और उन्हें आलमारियों में सजा कर रखा जायेगा. पांडुलिपियों को लोग […]

एमयू में पांडुलिपियों के आयेंगे अच्छे दिन!फोटो- मन्नूलाल पुस्तकालय (फाइल)मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में हैं 400 से ज्यादा पांडुलिपियांसंवाददाता, बोधगयामगध विश्वविद्यालय के मन्नूलाल केंद्रीय पुस्तकालय में रखी करीब 400 से ज्यादा पंडुलिपियों के अच्छे दिन आनेवाले हैं. उनकी साफ-सफाई के साथ ही बाइंडिंग करायी जायेगी और उन्हें आलमारियों में सजा कर रखा जायेगा. पांडुलिपियों को लोग देख-पढ़ सकेंगे व सैकड़ों वर्ष पुरानी पांडुलिपियों को बरबाद होने से भी बचाया जा सकेगा. इस दिशा में बुधवार को एमयू प्रशासन द्वारा कदम उठाते हुए इसके जानकार लोगों को दिखाया गया व परामर्श भी लिया गया. एमयू के डीएसडब्ल्यू डॉ सीताराम सिंह ने बताया कि नेशनल म्यूजियम, नयी दिल्ली के पूर्व निदेशक सह अमृतसर स्थित गोल्डेन टेंपल के सलाहकार एसपी सिंह व बिजनेस डेवलपमेंट के डीजीएम शरद दीक्षित ने बुधवार को पांडुलिपियों का मुआयना किया व इसे संरक्षण की जरूरत भी बताया. उन्होंने बताया कि यहां रखीं दुर्लभ पांडुलिपियों की सफाई व बाइंडिंग कर सुरक्षित आलमारियाें में रखने की जरूरत है. इसे एक धरोहर के रूप में देखने की आवश्यकता है और इसके संरक्षण पर भी ध्यान दिये जाने की. डीएसडब्ल्यू ने बताया कि कुलपति के मुख्यालय आने के बाद इस संदर्भ में विमर्श किया जायेगा व इसके संरक्षण को लेकर उक्त दोनों जानकारों से मदद ली जायेगी. उल्लेखनीय है कि भोजपत्र, ताड़ के पत्तों व अन्य पर हस्तलिखित पांडुलिपियों में रामायण, महाभारत व अन्य ग्रंथ शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें