नगर पंचायत कार्यालय के अनुसार, गया-बोधगया रिवर साइड रोड में राजापुर मोड़ के पास कार्यालय भवन का निर्माण किया जाना है व इसके लिए एक करोड़ 43 लाख 86 हजार 608 रुपये का एस्टीमेट बनाया गया है.
82 गुणा 44 फुट में कार्यालय भवन का निर्माण किया जायेगा व चहारदीवारी के साथ ही वाहन पार्किंग व प्रसाधन की भी सुविधा उपलब्ध रहेगी. नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने बताया कि निविदा होने के बाद कम से कम छह माह में भवन का निर्माण करा दिया जायेगा.