24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आखिर क्या है गांववालों की खामोशी का राज

गया: एक ही परिवार की पांच लड़कियों की एक साथ हुई हत्या के बाद सोनास गांव में सन्नाटा है. गांववाले खामोश हैं. कोई इस हत्याकांड पर बात करने को तैयार नहीं है. इस खामोशी के पीछे क्या रहस्य है, इसका खुलासा अभी होने को है. गांववालों की खामोशी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी भी […]

गया: एक ही परिवार की पांच लड़कियों की एक साथ हुई हत्या के बाद सोनास गांव में सन्नाटा है. गांववाले खामोश हैं. कोई इस हत्याकांड पर बात करने को तैयार नहीं है. इस खामोशी के पीछे क्या रहस्य है, इसका खुलासा अभी होने को है. गांववालों की खामोशी को लेकर पुलिस के वरीय अधिकारी भी हैरत में हैं. खामोशी से कई सवाल पैदा हो रहे हैं. सोनसा की इस घटना के बाद वहां पहुंचने से पहले जिलाधिकारी बाला मुरुगन डी, एसएसपी निशांत कुमार तिवारी, एएसपी अशोक कुमार सहित अन्य वरीय अधिकारी काफी आशंकित थे.

अधिकारियों को आशंका थी कि इस सामूहिक हत्या को लेकर गांववालों का विरोध न ङोलना पड़े. लेकिन, ऐसा कुछ नहीं हुआ. अधिकारियों की टीम पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर हत्या से संबंधित बातों की छानबीन की. पांचों शवों को पोस्टमार्टम के लिए खिजरसराय थाने की पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस बड़े आराम से शवों को लेकर अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल के लिए रवाना हो गयी.

आनंद के बयान से उलझी पुलिस
गांव में छानबीन करने के दौरान पुलिस ने पीड़ित परिजनों की निशानदेही पर नवीन सिंह के भाई आनंद सिंह को हिरासत में लिया. आनंद सिंह एसएसपी निशांत कुमार तिवारी के सामने ही चिल्लाने लगा कि खुद अपनी बेटियों की हत्या करते हो और बेकसूरों को फंसाते हो. आनंद सिंह के इस बयान से पुलिस असमंजस में है. सूत्रों का कहना है कि पुलिस ने आनंद सिंह के बयान को भी गंभीरता से लिया है. हालांकि, इस बिंदु पर पुलिस अधिकारी फिलहाल कुछ भी कहने से कतरा रहे हैं. लेकिन, अंदर ही अंदर पुलिस अधिकारियों के बीच हत्या की साजिश रचने व उसमें शामिल लोगों की पहचान को लेकर कानाफूसी भी हो रही है.

निकाली जा रही कॉल डिटेल्स
सामूहिक हत्याकांड को सुलझाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने कई बिंदुओं पर छानबीन शुरू कर दी है. एसएसपी ने बताया कि पांचों लड़कियों की नृशंस हत्या हुई है. हत्या के पीछे कोई-न-कोई कारण जरूर है. मोबाइल सर्विस प्रोवइडर्स से संपर्क किया जा रहा है. कई मोबाइल फोन के कॉल डिटेल्स निकाला जा रहा है. इन कॉल डिटेल से कुछ सुराग मिलने की संभावना है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें