35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्दू-बांग्ला अभ्यर्थी अब नये साल में बनेंगे शिक्षक

गया: आखिरकार उर्दू शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिक्षा विभाग का शिड्यूल फ्लॉप साबित हुआ. हर हाल में 28 दिसंबर तक सभी नियोजन इकाइयों में उर्दू शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने की योजना धरी की धरी रह गयी. नगर निगम नियोजन इकाई को छोड़ कर शायद ही किसी भी नियोजन इकाई में शिक्षा विभाग के […]

गया: आखिरकार उर्दू शिक्षकों के नियोजन संबंधी शिक्षा विभाग का शिड्यूल फ्लॉप साबित हुआ. हर हाल में 28 दिसंबर तक सभी नियोजन इकाइयों में उर्दू शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी करने की योजना धरी की धरी रह गयी. नगर निगम नियोजन इकाई को छोड़ कर शायद ही किसी भी नियोजन इकाई में शिक्षा विभाग के शिड्यूल का पालन हो सका. अब नये साल में ही स्पेशल (उर्दू-बंगला) शिक्षक दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र मिल पायेगा. इस तरह नियुक्ति में तकनीकी रूप से उर्दू-बांग्ला शिक्षक एक साल पीछे रह जायेंगे.

गौरतलब है कि जिले में 369 नियोजन इकाइयां हैं. इनमें से 200 से अधिक नियोजन इकाइयों में उर्दू शिक्षकों की बहाली होनी है. हाइकोर्ट के आदेश के आलोक में गया जिला समेत पूरे सूबे में उर्दू शिक्षकों के नियोजन की प्रक्रिया चल रही है, जिसे हर हाल में 28 दिसंबर तक पूरा करने का शिड्यूल शिक्षा विभाग ने जारी किया था. लेकिन, गया जिले में मात्र नगर निगम नियोजन इकाई में ही उर्दू शिक्षक नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो सकी. अन्य नियोजन इकाइयों में तो मेधा सूची तक का अनुमोदन नहीं कराया जा सका, जबकि इसके लिए अंतिम तिथि 14 दिसंबर निर्धारित थी.

डीपीओ (स्थापना) डॉ प्रियनंदन प्रसाद ने बताया कि 24 दिसंबर तक 178 नियोजन इकाइयों की मेधा सूची का ही अनुमोदन किया जा सका था. अन्य नियोजन इकाइयां उक्त तिथि के बाद भी अनुमोदन के लिए मेधा सूची लेकर आ रहे हैं. उन्होंने बताया कि सिर्फ नगर निगम नियोजन इकाई में गत 28 दिसंबर को उर्दू शिक्षक अभ्यर्थियों को नियोजन पत्र बांटे गये. एक सप्ताह के अंदर अन्य नियोजन इकाई में भी नियोजन की प्रक्रिया पूरी हो जाने की उम्मीद है. हालांकि, मेधा सूची के अनुमोदन का काम अब तक पूरा नहीं हो सका है.

अनुमोदन के लिए शेष बची नियोजन इकाइयों को अविलंब मेधा सूची जमा करने का निर्देश दिया गया है, ताकि स्पेशल (उर्दू-बंगला) शिक्षक दक्षता परीक्षा पास अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र का सत्यापन किया जा सके. उल्लेखनीय है कि शिक्षा विभाग के शिड्यूल के अनुसार, गत नौ दिसंबर से ही नियोजन की प्रक्रिया चल रही है. 10 दिसंबर तक मेधा सूची का प्रकाशन, 14 दिसंबर तक मेधा सूची का अनुमोदन, 17 से 23 दिसंबर के बीच अंतिम मेधा सूची का प्रकाशन व 28 दिसंबर तक हर हाल में नियोजन पत्र निर्गत कर देना था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें