परचाधारियों को दी गयी जमीन वजीरगंज. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बिहार सरकार की भूमि की नापी कर परचाधारियों को दी गयी. जानकारी के अनुसार, भूमि सुधार अपर समाहर्ता के आदेश पर गुरुवार को सुनीता देवी सहित 12 लोगों के पक्ष में पूर्व से जारी भूमि बंदोबस्ती को लेकर सीओ नीरज कुमार सेठ ने खाता नंबर 685 प्लॉट नंबर 2506 की नापी करार कर परचाधारियों को आवास के लिए दिया. सीओ श्री सेठ ने कहा कि सरकार द्वारा जारी निर्देश का हर हाल में पालन किया जायेगा.थानाध्यक्ष से लगायी सुरक्षा की गुहारवजीरगंज. मध्य विद्यालय सिंगठिया की सिंकी, रानी, काजल, पूजा, रूना समेत करीब दो दर्जन छात्राओं व उनके अभिभावकों ने थानाध्यक्ष से सुरक्षा की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष दुर्गेश गहलौत ने छात्राओं को पूरी सुरक्षा का आश्वासन दिया है. कहा कि मामला दर्ज कर आरोपियों को बख्शा नहीं जायेगा. जानकारी के अनुसार, गत दिनों मध्य विद्यालय सिंगठिया बच्चों के बीच विवाद हो गया था. इसके बाद सिंगठिया के ही एक दबंग अभिभावक ने सीरी, सीराजी व भागलपुर के कई छात्रों के साथ मारपीट की थी व दलित छात्र-छात्राओं से अभद्र व्यवहार किया था. शांति व्यवस्था में करें सहयोग : थानाध्यक्ष थाना परिसर में हुई शांति समिति की बैठक फोटो– बैठक में शामिल थानाध्यक्ष दुर्गेश गहलौत व अन्यप्रतिनिधि, वजीरगंजथाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाये रखने को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षा प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियदर्शी राजेश ने की. थानाध्यक्ष दुर्गेश गहलौत ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाये रखने में प्रबुद्ध नागरिक व पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग जरूरी है. बैठक में जदयू नेता अरविंद लोहानी, नरेश सिंह, शंभु शरण शर्मा, राजकुमार शर्मा, छोटन साव, बजरंगी सिंह, जमुआवां मुखिया साबीर हुसैन, विनोद शर्मा, कलीम खान व रामदहीन पासवान आदि मौजूद थे.
परचाधारियों को दी गयी जमीन
परचाधारियों को दी गयी जमीन वजीरगंज. प्रखंड कार्यालय के समीप स्थित बिहार सरकार की भूमि की नापी कर परचाधारियों को दी गयी. जानकारी के अनुसार, भूमि सुधार अपर समाहर्ता के आदेश पर गुरुवार को सुनीता देवी सहित 12 लोगों के पक्ष में पूर्व से जारी भूमि बंदोबस्ती को लेकर सीओ नीरज कुमार सेठ ने खाता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement