30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट गलत डॉक्टर की हुई फजीहत

गया: एक गर्भवती महिला की गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के कारण प्रसव के बाद नवजात की मौत होने जाने पर डॉक्टर को कोपभाजन बनना पड़ा. शहर के मौर्या घाट-मसजिद के पास रहनेवाले आशिफ रजा उर्फ गुड्डू की पत्नी सोफिया अफरोज की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज की मांग को लेकर उनके परिजनों ने बुधवार की शाम […]

गया: एक गर्भवती महिला की गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के कारण प्रसव के बाद नवजात की मौत होने जाने पर डॉक्टर को कोपभाजन बनना पड़ा. शहर के मौर्या घाट-मसजिद के पास रहनेवाले आशिफ रजा उर्फ गुड्डू की पत्नी सोफिया अफरोज की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज की मांग को लेकर उनके परिजनों ने बुधवार की शाम डीएम आवास के पास स्थित आयुष्मान नर्सिंग होम में जम कर हंगामा किया, लेकिन डॉक्टर प्रीति कुमारी ने परिजनों को बताया कि अल्ट्रासाउंड से संबंधित रिपोर्ट खो गयी है. डॉक्टर के इस बात को परिजन मानने को तैयार नहीं थे.

नर्सिंग होम में हंगामा होने की सूचना मिलते ही रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता, कोतवाली इंस्पेक्टर निहार भूषण, सिविल लाइंस इंस्पेक्टर उदय कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. परिजनों ने पुलिस पदाधिकारियों को बताया कि उन्हें डॉ प्रीति से कोई शिकायत नहीं है. वह सिर्फ अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट दे दें, जिसके आधार पर उन्होंने बताया था कि सोफिया अफरोज के गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी है. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट की गड़बड़ी का खामियाजा डॉ प्रीति को भुगतना पड़ा.

इधर, सोफिया के पति आशिफ रजा ने बताया कि उनकी पत्नी पहले बच्चे की मां बननेवाली थी. गर्भधारण के बाद डॉ प्रीति से चिकित्सीय सलाह ली गयी. उन्होंने श्रीमंगलदीप डायग्नोस्टिक सेंटर में अल्ट्रासाउंड कराने की सलाह दी. गत शनिवार को श्रीमंगलदीप में अल्ट्रासाउंड कराया गया. रविवार को वहां से अल्ट्रासाउंड से संबंधित रिपोर्ट मिली और डॉ प्रीति को दिखायी गयी. अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट के आधार पर डॉ प्रीति ने बताया कि गर्भ में पल रहे शिशु की मौत हो चुकी है. डॉ प्रीति के इस बयान पर उनके परिजन घबरा गये और आनन-फानन में सोफिया की जान बचाने के लिए प्रसव करा देने का निर्णय लिया, जबक सोफिया को नौ माह का गर्भ पूरा करने में एक माह बचा था. डॉ प्रीति ने कहा कि वह सोफिया का प्रसव नाॅर्मल करा देंगी. इस बात पर परिजन तैयार हो गये और उसी नर्सिंग होम में रविवार को सोफिया को भरती कर दिया गया. मंगलवार की सुबह डॉ प्रीति की देखरेख में सोफिया का प्रसव हुआ. लेकिन, सोफिया ने एक जीवित बच्ची को जन्म दिया. यह देख सभी हैरत में पड़ गये. एक दिन बाद नवजात की मौत इलाज के दौरान हो गयी.
डॉक्टर से नहीं है शिकायत : सोफिया के पति आशिफ रजा ने बताया कि श्रीमंगलदीप ने गलत अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट दी. इस कारण डॉ प्रीति ने कुछ ऐसी दवाइयां चलायीं, जिससे गर्भ में ही शिशु के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ा और प्री-मैच्योर प्रसव होने से भी एक दिन बाद बच्चे की मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि हमें डॉक्टर से ज्यादा शिकायत नहीं है. लेकिन, वह अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से संबंधित दस्तावेज देने में आनाकानी कर रही हैं. अगर, रिपोर्ट मिल जाये, तो श्रीमंगलदीप से पूछताछ की जायेगी.
परिजनों को दे दी गयी हैं सभी रिपोर्ट : डॉ प्रीति कुमारी व उनके पति डॉ प्रांशु कुमार ने बताया कि किसी भी मरीज का ऑपरेशन व इलाज करने के बाद सभी प्रकार की रिपोर्ट उनके परिजनों को दे दी जाती है. लेकिन, सोफिया की अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट किसके पास है, इसकी खोजबीन की जा रही है. लेकिन, वह पूरी तरह से आश्वस्त हैं कि रिपोर्ट उनके परिजनों ने ले ली है. अब दाेबारा रिपोर्ट कहां से दी जा सकती है. इधर, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट से संबंधित पूछताछ के लिए श्रीमंगलदीप डायग्नोस्टिक सेंटर के मोबाइल फोन नंबर 9334868025 पर संपर्क किया गया, लेकिन बातचीत नहीं हो सकी.
परिजनों की शिकायत पर होगी प्राथमिकी : रामपुर इंस्पेक्टर गौरीशंकर गुप्ता ने बताया कि उग्र परिजनों को समझा कर शांत कराया गया. उन्हें आश्वस्त किया गया कि वह डॉक्टर व श्रीमंगलदीप अल्ट्रासाउंड सेंटर के विरुद्ध एफअाइआर कर सकते हैं. लेकिन, किसी प्रकार की तोड़-फोड़ करने पर उनके विरुद्ध ही कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें