औरंगाबाद में सब इंस्पेक्टर के घर सात लाख के जेवरात व अन्य समानों की चोरी,मधुबनी के पंडौल में गया सिंह है पदस्थापित – पेज वन फोटो नंबर-16,17,परिचय- गया सिंह से जानकारी लेती पुलिस,घर में टूटे गोदरेज को दिखाती गया सिंह की पत्नी अनिता देवी,औरंगाबाद,(ग्रामीण).औरंगाबाद में लगातार हो रही चोरी की घटना ने शहरवासियों को दहशत में डाल दिया है. जब पुलिस विभाग के पदाधिकारी का घर ही सुरक्षित नहीं है तो आम लोगों के घरों की सुरक्षा की बात ही बेमानी है. औरंगाबाद शहर के आदर्श नगर में बेखौफ चोरों ने पुलिस विभाग के सब इंस्पेक्टर गया सिंह के घर में भीषण चोरी की घटना का अंजाम दिया है. लगभग सात लाख के जेवरात ,दो एटीएम सहित आठ लाख से ऊपर के समानों की चोरी चोरों ने घर का शीशा और दरवाजे को तोड़कर किया है. घटना सोमवार की रात्रि की है, लेकिन इसकी जानकारी गया सिंह को तब हुई जब अपने परिवार के साथ मंगलवार की रात आदर्श नगर स्थित घर में पहुंचे. गया सिंह मधुबनी जिले के पंडौल थाना में सब इंस्पेक्टर के पद पर पदस्थापित है. बुधवार की सुबह गृहस्वामी के सूचना पर नगर थाना के पुलिस पदाधिकारी मनी राम दल बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और मामले की छानबीन की. चोरों ने जिस तरह से घटना का अंजाम दिया है ,उससे चोरों के बेखौफ होने का प्रमाण देता है. घटना से संबंधित मिली जानकारी के अनुसार घर में गया सिंह की पत्नी अनिता देवी अपने पुत्र सौरभ कुमार के साथ रहती थी. 15 दिन पहले अनिता देवी तबीयत खराब होने के बाद मधुबनी गयी हुई थी. सोमवार की सुबह सौरभ भी मां को देखने मधुबनी गया था,इसी क्रम में सन्नाटे का फायदा उठा कर चोरों ने चोरी की घटना का अंजाम दिया. नगर थानाध्यक्ष रवि प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस घटना की छानबीन कर रही है. चोरों को पकड़ने की कार्रवाई भी जारी है.
BREAKING NEWS
औरंगाबाद में सब इंस्पेक्टर के घर सात लाख के जेवरात व अन्य समानों की चोरी,मधुबनी के पंडौल में गया सिंह है पदस्थापित – पेज वन
औरंगाबाद में सब इंस्पेक्टर के घर सात लाख के जेवरात व अन्य समानों की चोरी,मधुबनी के पंडौल में गया सिंह है पदस्थापित – पेज वन फोटो नंबर-16,17,परिचय- गया सिंह से जानकारी लेती पुलिस,घर में टूटे गोदरेज को दिखाती गया सिंह की पत्नी अनिता देवी,औरंगाबाद,(ग्रामीण).औरंगाबाद में लगातार हो रही चोरी की घटना ने शहरवासियों को दहशत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement