गया: दलितों पर अत्याचार करवा कर उन्हें डरा कर नीतीश कुमार सिर्फ वोट हासिल करना चाहते हैं, जब भाजपा सरकार में थी, तो अनुसूचित जाति के लोगों का सही विकास हो रहा था. लेकिन, अब राज्य में अराजकता का माहौल हो गया है. ये बातें विधायक डॉ प्रेम कुमार ने कहीं. वह आंबेडकर पार्क में भाजपा अनुसूचित जाति मोरचा के बैनर तले आयोजित धरना में बोल रहे थे.
उन्होंने कहा अब वक्त आ गया है कि इस सरकार को उखाड़ फेंका जाये. उन्होंने मौजूद लोगों से 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट डालने की अपील भी की. जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार ने कहा कि महादलितों पर लगातार अत्याचार हो रहे हैं, लेकिन एक भी दोषी गिरफ्तार नहीं हो पा रहा है. आमस के करमाइन गांव में पुलिस पदाधिकारियों द्वारा निदरेष महादलित परिवार के लोगों की पिटायी की गयी. इस मामले में भी दोषियों पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी. आनेवाले दिनों में अगर प्रशासन की ओर से कोई कार्रवाई नहीं होती है, तो भाजपा शहर की सड़कों के साथ साथ जीटी रोड पर प्रदर्शन करेगी.
इस मौके पर गैर परंपरागत ऊर्जा के राष्ट्रीय संयोजक कृष्ण कुमार सिंह, सांसद हरि मांझी, विधायक बीरेंद्र सिंह, अनुसूचित जाति मोरचा के अध्यक्ष राजेंद्र राम, सहवीर मंडल, शांति देवी, मिथिलेश कुमार, महेश शर्मा, शोभा सिन्हा, सीता राम यादव, धनराज शर्मा, युगल किशोर मंडल, जय राम शर्मा समेत अन्य मौजूद थे.