19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दवा दुकानों पर स्टेट टीम का धावा, बिना बिल लाखों की दवाएं

दवा दुकानों पर स्टेट टीम का धावा, बिना बिल लाखों की दवाएं गुणवत्ता पर भी उठाया जा रहा सवालस्थानीय औषधि निरीक्षक के गतिविधियां भी संदेह के घेरे मेंफोटो–संवाददाता, गयाराज्य औषधि निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा गठित 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार की शाम गया पहुंच कर टिकारी रोड स्थित न्यू मंटू फार्मा व अहिवरण फार्मा पर […]

दवा दुकानों पर स्टेट टीम का धावा, बिना बिल लाखों की दवाएं गुणवत्ता पर भी उठाया जा रहा सवालस्थानीय औषधि निरीक्षक के गतिविधियां भी संदेह के घेरे मेंफोटो–संवाददाता, गयाराज्य औषधि निरीक्षक रमेश कुमार द्वारा गठित 11 सदस्यीय टीम ने सोमवार की शाम गया पहुंच कर टिकारी रोड स्थित न्यू मंटू फार्मा व अहिवरण फार्मा पर एक साथ धावा बोला. जांच में कई सस्ती दवाएं मिली हैं, जिन पर 10 गुना से ज्यादा मूल्य अंकित पाये गये हैं. कुछ ऐसी दवाएं भी मिली हैं, जिन पर ठीक होने वाली बीमारियों के नाम भी अंकित हैं. यह तब है, जब औषधि पर बीमारियों के नाम लिखा जाना नियम के विरुद्ध है. जो दवाएं रेफ्रिजरेटर में रखी जानी चाहिए, वे बेतरतीब रखी मिली हैं. जांच टीम को इन दवाओं की गुणवत्ता पर शक है. लाखों की इन दवाओं का कोई बिल भी उपलब्ध नहीं है. टीम में वाणिज्य कर विभाग के चार अधिकारी शामिल हैं.वरीय औषधि निरीक्षक सच्चिदानंद विक्रांत ने बताया कि राज्य औषधि निरीक्षक को उक्त दोनों दवा दुकानों में व्यापक गड़बड़ी से संबंधित परिवाद पत्र दिया गया था. इसके बाद जांच की जिम्मेवारी स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर को दी गयी थी. गत 16 दिसंबर को उनके द्वारा जांच भी की गयी. बावजूद टीम गठित कर जांच करायी जा रही है. इससे सहज अनुमान लगाया जा सकता है कि स्थानीय ड्रग इंस्पेक्टर की जांच रिपोर्ट संतोषजनक नहीं है. उन्होंने बताया कि अब तक एक भी दवा का बिल प्रस्तुत नहीं किया गया है. दवाओं का वास्तविक मूल्य जांच पूरा होने के बाद ही बताया जा सकता है. जांच में कम से कम दो दिन लगने का अनुमान है. गोदाम में लाखों की दवाएं होने का अनुमान है. इधर, वाणिज्य कर विभाग अधिकारी इरशाद आरिफ ने बताया कि यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि स्टोर में पायी गयीं दवाएं बुक ऑफ अकाउंट में दर्ज है या नहीं, यह भी देखा जा रहा है कि उचित चैनल में दवाओं की खरीदारी की गयी है या नहीं. यानी सरकार को टैक्स दिया गया है या नहीं. टीम में वाणिज्य कर विभाग के श्री आरिफा के अलावा साजिद अहमद, विवेकानंद राम व रवींद्र कुमार शामिल हैं. औषधि नियंत्रण विभाग के श्री विक्रांत के अलावा अभय कुमार, जितेंद्र कुमार सिन्हा, विकास श्रीमणि, राजेश गुप्ता व सत्यनाराण शामिल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें