35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसानों के हित में भाजपाई उतरे सड़क पर

किसानों के हित में भाजपाई उतरे सड़क परसरकार की किसानविरोधी नीतियों के विरुद्ध भाजपाइयों में रोष फोटो-वरीय संवाददाता, गयाधान की खरीद के साथ-साथ सरकार द्वारा किसानों के हितों के विरुद्ध किये जा रहे कामकाज को लेकर भाजपा नेताओं ने सोमवार को समाहरणालय के पास स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने […]

किसानों के हित में भाजपाई उतरे सड़क परसरकार की किसानविरोधी नीतियों के विरुद्ध भाजपाइयों में रोष फोटो-वरीय संवाददाता, गयाधान की खरीद के साथ-साथ सरकार द्वारा किसानों के हितों के विरुद्ध किये जा रहे कामकाज को लेकर भाजपा नेताओं ने सोमवार को समाहरणालय के पास स्थित आंबेडकर पार्क में धरना दिया. इस दौरान भाजपा नेताओं ने कहा कि विगत वर्ष धान का समर्थन मूल्य बोनस के साथ 1660 रुपये प्रति क्विंटल था. पैक्सों, व्यापार मंडलों व एसएफसी से धान की खरीद की गयी थी. लेकिन, इस वित्तीय वर्ष में अब तक बोनस की घोषणा नहीं की गयी है और न ही धान की खरीद से संबंधित कोई व्यवस्था की गयी है. उन्होंने कहा कि डीजल पटवन अनुदान योजना के तहत मात्र धान पटवन का सिर्फ एक ही पटवन की अनुदान राशि दी गयी. यह किसानों के साथ घोषणाअें के अनुरूप ठगी की जा रही है. दलहन फसलों का बीमा तो काफी जहोजेहाद के बाद कर दी जाती है, लेकिन बीमा की क्षतिपूर्ति के रुपये नहीं दिये जाते हैं. उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा किसानों की जमीन से बिजली के बड़े-बड़े टावर ले जाये जा रहे हैं. लेकिन, उसका मुआवजा नहीं दिया जा रहा है. इसका विराेध करने पर उल्टे किसानों को झूठे मुकदमे में फंसाया जा रहा है. अगर, एक सप्ताह के अंदर सरकार ने उनकी मांगों पर अमल नहीं किया, तो सड़क से लेकर संसद तक आंदोलन किया जायेगा. प्रदर्शन में गुरुआ विधायक राजीव नंदन दांगी, पूर्व विधायक वीरेंद्र सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अनिल स्वामी, प्रदेश उपाध्यक्ष श्यामा सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष जैनेंद्र कुमार, प्रवक्ता युगेश कुमार, धनराज शर्मा, दयानंद गिरि, किसान माेरचा के जिलाध्यक्ष अनिल कुमार सिंह सहित काफी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें