24 घंटों में दो हाइवा खाक, पुलिस के माथे पर बल फोटो-एसएसपी ने एसटीएफ, कोबरा, एसएसबी व सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ की बैठकहाइवा फूंकने के मामले में पुलिस की नजर पीएलएफआइ व आरसीसी ग्रुप पर वरीय संवाददाता, गयासड़क निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी से लेवी की मांग को लेकर नक्सली संगठन द्वारा विगत 24 घंटे में दो-दो हाइवा में आग लगा देने की घटना से पुलिस महकमे में उथल-पुथल मच गयी है. पुलिस को सरेआम चुनौती देकर अपने मंसूबे पर सफल होनेवाले नक्सली संगठनों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को आनन-फानन में एसएसपी गरिमा मलिक ने शेरघाटी थाने में टिकारी व शेरघाटी अनुमंडल के अधीन आनेवाले थानाध्यक्षों, इंस्पेक्टरों व डीएसपी के साथ-साथ एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स), एसएसबी (सशस्त्र सुरक्षा बल), सीआरपीएफ (केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स) और कोबरा (कमांडो बटालियन रिसॉल्यूट एक्शन) के वरीय अधिकारियों के साथ घंटों बैठक की. इस दौरान एसएसपी ने नक्सली संगठन पीएलएफआइ के प्रमुख संतोष यादव व आरसीसी संगठन के प्रमुख विनोद मरांडी व इन दोनों संगठनों से वर्षों से जुड़े रहनेवाले कुख्यातों के बारे में पूरी जानकारी ली. हाल के कुछ महीनों में शेरघाटी, डोभी, आमस व बाराचट्टी थाना इलाके में पीएलएफआइ के समर्थकों के द्वारा रंगदारी मांगने से संबंधित दर्ज हुए प्राथमिकियों की समीक्षा की. साथ ही, एसएसपी ने शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद से जानकारी ली कि अब तक इन मामलों में आरोपित पीएलएफआइ के कितने सदस्यों को गिरफ्तार किया जा चुका है.पुलिस के निशाने पर संतोष यादव व विनोद मरांडीएसएसपी व सिटी एसपी रविरंजन कुमार द्वारा घंटों हुई समीक्षा के बाद पुलिस अधिकारियों ने नक्सली संगठन पीएलएफआइ के सुप्रीमाे संतोष यादव व आरसीसी सुप्रीम विनोद मरांडी व उनके संगठन में शामिल ऐसे सदस्यों की सूची बनायी, जो अब तक पुलिस की पकड़ से दूर हैं. दोनों नक्सली संगठनों से जुड़े सदस्यों की गिरफ्तारी को लेकर एसएसपी ने बाराचट्टी इंस्पेक्टर कमलेश कुमार शर्मा, डोभी थानाध्यक्ष विकास कुमार, शेरघाटी दारोगा धर्मवीर कुमार सहित अन्य पुलिस पदाधिकारियों को आपसी समन्वय बना कर छापेमारी करने का निर्देश दिया.चतरा के लावालौंग पर पुलिस की नजरपुलिस सूत्रों के अनुसार, पीएलएफआइ के सुप्रीमो संजय यादव का ठिकाना चतरा जिले के लावालौंग में है. इस कारण लावालौंग पर पुलिस अधिकारियों की नजर टिक गयी है. सूत्रों का कहना है कि एसएसपी की बैठक होनेे के बाद पुलिस की एक टीम लावालौंग में संजय यादव की खोजबीन को लेकर चतरा पुलिस की मदद से लावालौंग सहित आसपास के इलाके में छापेमारी की. लेकिन, पुलिस को संजय हाथ नहीं लग सका.टेक्निकल सेल के अधिकारियों को दी गयी जिम्मेवारीएसएसपी आवास के गोपनीय कार्यालय में पोस्टेड टेक्निकल सेल के पुलिस पदाधिकारियों को एसएसपी ने मगध विश्वविद्यालय थाना इलाके के बारा गांव के पास स्थित पावरग्रिड, मटिहानी व आसपास के क्षेत्रों में स्थित मोबाइल फोन कंपनियों से डंप डाटा निकालने का निर्देश दिया, ताकि उस डंप डाटा के आधार पर नक्सली संगठन से जुड़े वैसे युवकों की पहचान की जा सके, जो हाइवा जलाने में शामिल थे.बैठक में सिटी एसपी रविरंजन कुमार, एएसपी (एसटीएफ) जे जयारेड्डी, एएसपी (नक्सल) मनोज कुमार यादव, एसएसबी अधिकारी राजेंद्र प्रसाद, कोबरा अधिकारी राणा सिंह, सीआरपीएफ अधिकारी संजीव दता, शेरघाटी डीएसपी उपेंद्र प्रसाद, टिकारी डीएसपी मनीष कुमार सिन्हा, गुरारू थानाध्यक्ष जितेंद्र कुमार सहित टेक्निकल सेल के इंस्पेक्टर अर्जुन प्रसाद, सब इंस्पेक्टर मनोज कुमार, सब इंस्पेक्टर चंद्रभानू, सब इंस्पेक्टर विजेंद्र कुमार सहित टिकारी व शेरघाटी अनुमंडल के कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
BREAKING NEWS
24 घंटों में दो हाइवा खाक, पुलिस के माथे पर बल
24 घंटों में दो हाइवा खाक, पुलिस के माथे पर बल फोटो-एसएसपी ने एसटीएफ, कोबरा, एसएसबी व सीआरपीएफ के वरीय अधिकारियों के साथ की बैठकहाइवा फूंकने के मामले में पुलिस की नजर पीएलएफआइ व आरसीसी ग्रुप पर वरीय संवाददाता, गयासड़क निर्माण कार्य में जुटी एजेंसी से लेवी की मांग को लेकर नक्सली संगठन द्वारा विगत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement