21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उद्घाटन के लिए एससीएनयू तैयार, पर डॉक्टर नदारद

उद्घाटन के लिए एससीएनयू तैयार, पर डॉक्टर नदारदसंवाददाता, गयाफोटो-प्रभावती अस्पताल में बना जिले का पहला सीक न्यूबाॅर्न केयर यूनिटएसएनसीयू के लिए तीन शिशु रोग विशेषज्ञ, 10 स्टाफ नर्स व चार सपोर्टिंग स्टाफ स्वीकृतसंवाददाता, गयाप्रभावती अस्पताल में बना जिले का पहला सीक न्यूबाॅर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) उद्घाटन के लिए तैयार है. रविवार को 11 बजे डीएम […]

उद्घाटन के लिए एससीएनयू तैयार, पर डॉक्टर नदारदसंवाददाता, गयाफोटो-प्रभावती अस्पताल में बना जिले का पहला सीक न्यूबाॅर्न केयर यूनिटएसएनसीयू के लिए तीन शिशु रोग विशेषज्ञ, 10 स्टाफ नर्स व चार सपोर्टिंग स्टाफ स्वीकृतसंवाददाता, गयाप्रभावती अस्पताल में बना जिले का पहला सीक न्यूबाॅर्न केयर यूनिट (एसएनसीयू) उद्घाटन के लिए तैयार है. रविवार को 11 बजे डीएम कुमार रवि इसका उद्घाटन करेंगे. हालांकि, शनिवार की देर शाम तक एसएनसीयू में किसी डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति नहीं की जा सकी थी. वैसे आठ स्टाफ नर्स की प्रतिनियुक्ति की जा चुकी है. इनमें से ज्यादातर नर्साें ने ज्वाइन नहीं किया है. समझा जाता है कि वे रविवार की सुबह तक योगदान दे देंगे.प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ यूएन पंजीयार ने बताया कि डीएम द्वारा एसएनसीयू का उद्घाटन किये जाने की सभी तैयारी पूरी कर ली गयी है. लेकिन, अब तक एसएनसीयू में कोई डॉक्टर ज्वाइन नहीं किया है. सिविल सर्जन डॉ कृष्ण मोहन पूर्वे ने दो डॉक्टर प्रतिनियुक्त करने की बात कही है. फिलहाल आठ स्टाफ नर्सों की प्रतिनियुक्ति की गयी है, लेकिन, ज्यादातर नर्सों ने अब तक ज्वाइन नहीं किया है.उल्लेखनीय है कि राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव के आदेश पर आनन -फानन में प्रभावती अस्पताल में एसएनसीयू का उद्घाटन कराया जा रहा है. बाजार से आवश्यक उपकरण व साजो-समान खरीदा गया है. लेकिन, डॉक्टर व स्टाफ नर्स को लेकर अब संशय बरकरार है. इस एसएनसीयू के लिए तीन शिशु रोग विशेषज्ञ, 10 स्टाफ नर्स व चार सपोर्टिंग स्टाफ का पद स्वीकृत हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें