मानपुर से चोरी ऑटो पटना में मिलाचोरी के आरोप में अतरी थाने के पुनाड़ गांव का युवक गिरफ्तार24 दिसंबर को विशाल मार्केट के पास से हुई थी ऑटो की चोरीप्रतिनिधि, मानपुरमुफस्सिल थाने के समीप स्थित विशाल मार्केट के पास से विगत 24 दिसंबर को चोरी गये ऑटो को पुलिस ने पटना जिले के गौरीचक थाने के लखीपुर कोली गांव के रहनेवाले उदय सिंह के ठिकाने से शनिवार को बरामद किया. इसी मामले में मुफस्सिल थाने की पुलिस के हत्थे चढ़े अतरी थाने के पुनाड़ गांव के रहनेवाले सुदामा सिंह के बेटे विक्की सिंह को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया. उक्त जानकारी मुफस्सिल इंस्पेक्टर सोना प्रसाद सिंह ने दी. उन्होंने बताया कि खिजरसराय थाने के महाराज बिगहा का संतोष पासवान मुफस्सिल थाना इलाके में ऑटो चलाता है. विगत 24 दिसंबर की दोपहर संतोष मुफस्सिल थाने के समीप स्थित विशाल मार्केट के पास ऑटो खड़ा कर सब्जी खरीदने चला गया. वापस लौटने पर उसका ऑटो गायब था. उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी. इंस्पेक्टर ने मामले को गंभीरता से लिया और ऑटो मालिक संतोष के साथ पुलिस टीम को लगाया गया. पूछताछ के दौरान विक्की नामक युवक के बारे में पता चला कि वह संतोष का ऑटो चलाता था. पुलिस ने विक्की को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की गयी. उसने ऑटो चोरी की बात स्वीकारी. उसने बताया कि ऑटो को वह अपने फूफा (पटना जिले के गौरीचक थाने के लखीपुर कोली गांव के रहनेवाले) उदय सिंह के घर में छिपा दिया है. इंस्पेक्टर ने बताया कि विक्की की सूचना पर तुरंत गौरीचक थाने की पुलिस से संपर्क किया गया. गौरीचक थाने के एएसआइ संजीत सिंह व उनकी टीम ने लखीपुर कोली गांव में रहनेवाले विक्की के फूफा उदय सिंह के ठिकाने पर छापेमारी कर ऑटो को बरामद किया.
मानपुर से चोरी ऑटो पटना में मिला
मानपुर से चोरी ऑटो पटना में मिलाचोरी के आरोप में अतरी थाने के पुनाड़ गांव का युवक गिरफ्तार24 दिसंबर को विशाल मार्केट के पास से हुई थी ऑटो की चोरीप्रतिनिधि, मानपुरमुफस्सिल थाने के समीप स्थित विशाल मार्केट के पास से विगत 24 दिसंबर को चोरी गये ऑटो को पुलिस ने पटना जिले के गौरीचक थाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement