22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिडिल स्कूल में हेडमास्टरों के 1440 पद, नियुक्त सिर्फ चार

गया: जिले के मध्य विद्यालयों में 1440 प्रधानाध्यापकों (हेडमास्टर) के पद हैं, लेकिन चार ही प्रधानाध्यापक तैनात हैं. बाकी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से ही काम चलाया जा रहा है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि नौकरी में 12 व 24 वर्ष पूरा करने के बाद मैट्रिक […]

गया: जिले के मध्य विद्यालयों में 1440 प्रधानाध्यापकों (हेडमास्टर) के पद हैं, लेकिन चार ही प्रधानाध्यापक तैनात हैं. बाकी स्कूलों में नियोजित शिक्षकों व प्रभारी प्रधानाध्यापकों से ही काम चलाया जा रहा है. जिला प्राथमिक शिक्षक संघ के सदस्य मनोज कुमार ने बताया कि नौकरी में 12 व 24 वर्ष पूरा करने के बाद मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षक को ग्रेड पे 4600 व 4800 करने का प्रावधान है. जिले के राजकीयकृत प्रारंभिक विद्यालयों के मैट्रिक प्रशिक्षित (ग्रेड थ्री) में सेवारत शक्षिकों की प्रोन्नति स्नातक प्रशिक्षित पद पर करने की मांग को लेकर शिक्षकों ने ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार को ज्ञापन दिया.

शिक्षकों ने कहा है कि जिला प्रारंभिक शिक्षक प्रोन्नति समिति द्वारा प्रोन्नति के संदर्भ में अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गयी है. प्रतिवर्ष 31 दिसंबर को प्रोन्नति समिति की बैठक कर शिक्षकों को प्रोन्नति देने का प्रावधान है, पर समिति ने कोई निर्णय नहीं लिया है. मैट्रिक प्रशिक्षित शिक्षकों के आठ वर्ष सेवाकाल के बाद वरीयता के अनुसार प्रोन्नति देने का प्रावधान है.

ज्ञापन सौंपनेवालों में पंकज कुमार, मनोज कुमार, मो नसीमउद्दीन, कुमार रविकांत, वेदप्रकाश, पवन कुमार व चंद्रभूषण कुमार सिन्हा शामिल रहे. इधर, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ने भी श्रवण कुमार को ज्ञापन देकर शिक्षकों की प्रोन्नति की मांग की. संघ के जिला उपप्रधान सचिव रमेश कुमार ने पत्र में कहा है कि प्रोन्नति न होने के कारण कई जिले के कई मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक के पद रिक्त हैं. नियोजित शिक्षकों के वेतन विसंगति का मामला सरकार द्वारा उलझाकर रखा गया है. अर्हता रखने के बावजूद शिक्षकों की स्नातक प्रशिक्षित वेतनमान में प्रोन्नति नहीं दी जा रही है.

इसके साथ ही, शिक्षकों ने मांग की कि प्रारंभिक विद्यालय में शिक्षा व्यवस्था में सुधार के लिए शिक्षकों को अन्य गैर-शैक्षणिक कार्य से मुक्त रखा जाये. शिक्षक संघ से आये प्रतिनिधियों की बातें सुन मंत्री ने उन्हें आश्वासन दिया कि शिक्षामंत्री अशोक चौधरी से उनकी मुलाकात मानपुर के ननौक स्थित एक स्कूल में आयोजित कार्यक्रम में होगी. समस्या उनके पास रखी जायेगी. जल्द ही इस मामले में ठोस कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें