28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाप-बेटे, दोनों को मिले इंदिरा आवास, करें कार्रवाई : मंत्री

बाप-बेटे, दोनों को मिले इंदिरा आवास, करें कार्रवाई : मंत्री फोटो-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय अधिकारियों व सभी बीडीओ के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, गयासमाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, […]

बाप-बेटे, दोनों को मिले इंदिरा आवास, करें कार्रवाई : मंत्री फोटो-ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने विभागीय अधिकारियों व सभी बीडीओ के साथ की बैठकवरीय संवाददाता, गयासमाहरणालय के सभागार में ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने शुक्रवार को ग्रामीण विकास विभाग से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने इंदिरा आवास योजना, मनरेगा, जीविका सहित अन्य योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. मंत्री ने सभी बीडीओ व इंदिरा आवास योजना के कामकाज से जुड़े अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे सभी योजनाओं के कामकाज की समीक्षा गंभीरता से करें. ऐसी भी शिकायत मिल रही है कि कुछ माह पहले बाप ने अपने नाम पर इंदिरा आवास ले लिया और अब उसका बेटा भी इंदिरा आवास योजना का लाभ ले रहा है. यह तो सरकारी रुपये दुरुपयोग है. लोकसेवकों बेवकूफ बना कर बाप व बेटे, दोनों इंदिरा आवास का लाभ ले रहे हैं. इस तरह की शिकायतें लगभग हर जिले से हैं, लेकिन, अब तक एक भी मामले का खुलासा नहीं किया गया है. ऐसे लोगों की पहचान कर ठोस कार्रवाई करें. मंत्री ने कहा कि सरकार की योजना है कि अधिक से अधिक भूमिहीन परिवारों को मकान उपलब्ध कराये जाये. लेकिन, एेसा भी न हो कि एक परिवार को मकान ही न मिले और दूसरे परिवार के पास इंदिरा आवास की दो-दो यूनिटें हों. 15 तक करें अधूरे पड़े इंदिरा आवासों की पहचान ग्रामीण विकास मंत्री ने डीडीसी संजीव कुमार को निर्देश दिया कि आगामी 15 जनवरी तक अधूरे इंदिरा आवासों की सूची बनायें. साथ ही, अधूरे पड़े इंदिरा आवासों को जल्द से जल्द पूरा भी करायें. इस दौरान मंत्री ने सांसद आदर्श ग्राम योजना सहित अन्य योजनाओं के कामकाज की भी समीक्षा की. बैठक में टिकारी विधायक अभय कुशवाहा सहित जिला ग्रामीण विकास अभिकरण (डीआरडीए) के निदेशक, सभी बीडीओ व कार्यक्रम पदाधिकारी भी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें