30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुलिस के रडार पर पूर्व सीएम के कई रश्तिेदार

पुलिस के रडार पर पूर्व सीएम के कई रिश्तेदारघटना के बाद विक्की के गायब होने से पुलिस की बढ़ी आशंका मामला पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार से जुड़ने के कारण पुलिस बरत रही सतर्कताफोटो-रोशन कुमार, गयापूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (वार्ड पार्षद) सुनैना देवी की बहू सोनी कुमारी के साथ हुए हादसे के मुख्य आरोपित […]

पुलिस के रडार पर पूर्व सीएम के कई रिश्तेदारघटना के बाद विक्की के गायब होने से पुलिस की बढ़ी आशंका मामला पूर्व मुख्यमंत्री के रिश्तेदार से जुड़ने के कारण पुलिस बरत रही सतर्कताफोटो-रोशन कुमार, गयापूर्व सीएम जीतनराम मांझी की बेटी (वार्ड पार्षद) सुनैना देवी की बहू सोनी कुमारी के साथ हुए हादसे के मुख्य आरोपित विक्की कुमार (सोनी के पति) ने मंगलवार को पुलिस के समक्ष आसानी से उपस्थिति दर्ज कर अपनी सहजता का परिचय देने की कोशिश की है. विक्की ने पुलिस टीम के समक्ष बड़ी आसानी से स्वीकार कर लिया है कि शनिवार की देर रात सोनी ने अापसी पारिवारिक कलह में फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली थी और पुलिस लफड़ा में नहीं पड़ने को लेकर साक्ष्य छिपाने के उद्देश्य से रविवार की अहले सुबह उसने ही सोनी के शव को विष्णुपद मंदिर के पास स्थित श्मशान घाट में जला दिया था. विक्की द्वारा आसानी से अपने आरोप को स्वीकार कर लेने के मामले पर ही पुलिस को आशंका शुरू हो गयी है कि सोनी की मौत के पीछे कोई न कोई कहानी है. पुलिस टीम का मानना है कि रविवार की सुबह सोनी का शव जलाने के बाद विक्की अंडरग्राउंड हो गया था. सोमवार की सुबह से जब विक्की के पिता योगेंद्र प्रसाद व मां सुनैना देवी से पूछताछ शुरू हुई, तो पूरे दिन माता-पिता एक ही रट लगाते रहे कि उनकी बहू सोनी घर से दो लाख रुपये लेकर फरार हो गयी है. इधर, सोनी के पिता रामदेव मांझी का आरोप था कि ससुरालवालों ने उनकी बेटी सोनी की हत्या कर साक्ष्य छिपाने के लिए उसका दाह संस्कार कर दिया है. इससे सोमवार को पूरे दिन पुलिस टीम पशोपेश में पड़ी रही. वे इस घटना का सुलझा ही नहीं पा रहे थे कि आखिर शनिवार की रात से सोमवार की सुबह तक विक्की के घर में क्या माजरा हुआ था. इसी बीच सोमवार की देर रात करीब दो बजे अचानक विक्की डेल्हा थाने की पुलिस के संपर्क में आया और मंगलवार की सुबह थाने में उपस्थित होकर अपनी बात रखने की इच्छा जतायी थी. मंगलवार की सुबह विक्की डेल्हा थाना आया आैर बड़ी ही आसानी से अपने जुर्म को स्वीकार कर अपनी गिरफ्तारी दे दी. पुलिस टीम का मानना है कि विक्की के इसी व्यवहार से उसकी हर गतिविधि पर आशंका होने लगी है.कड़ी को जोड़ने में जुटी पुलिस टीमशनिवार की देर शाम से सोमवार की सुबह तक विक्की के घर में हुए हर घटना से जुड़ी कड़ी को पुलिस टीम ने जोड़ना शुरू कर दिया है. पुलिस टीम संभावना जता रही है कि अगर उनकी आशंका सही साबित हुई, तो उसे स्पष्ट हो जायेगा कि सोनी ने आत्महत्या नहीं की थी, बल्कि शनिवार की रात वार्ड पार्षद सुनैना देवी के घर में सोनी की हत्या हुई थी. इसे सोनी के परिजनों का आरोप सही साबित होगा. तब, विक्की के विरुद्ध पुलिस को गुमराह करने के उद्देश्य से गलत बयानबयाजी करने से संबंधित धाराओं के तहत भी कार्रवाई होगी.पति-पत्नी के चरित्र के बिंदु पर जांच कर रही पुलिस टीमसोनी प्रकरण को सुलझाने को लेकर पुलिस टीम ने सोनी, उनके पति विक्की, सास सुनैना देवी, ससुर योगेंद्र प्रसाद, चचेरा देवर धीरज व ससुर योगेंद्र के दोस्त गोपाल के मोबाइल कॉल रेकॉर्ड (सीडीआर) का घंटों अध्ययन करने के बाद सोनी की मौत से जुड़े सवालों की लंबी सूची तैयार की है. इन सवालों का जवाब जानने के लिए पूर्व सीएम के कई रिश्तेदारों पर पुलिस की नजर है. उन रिश्तेदारों में पूर्व सीएम की बेटी सुनैना देवी, नाती (सुनैना का छोटा बेटा) गुड्डू कुमार, विक्की का चाचा सुरेंद्र व चचेरा भाई धीरज व विक्की के एक मामा सहित सोनी के पिता रामदेव मांझी व मां कुसुम देवी अन्य रिश्तेदार शामिल हैं.क्या-क्या हैं पुलिस टीम के सवालपहला सवाल- ससुराल में सोनी के रिश्ते उनके ससुरालवालों से कैसे थे.दूसरा सवाल- किन कारणों से ससुरालवालों ने सोनी की शिक्षिका की नौकरी छुड़वायी थी.तीसरा सवाल- सोनी व विक्की के बीच संबंध कैसे थे.चौथा सवाल- सोनी व विक्की एक-दूसरे के आचरण को लेकर कैसा विचार रखते थे.पांचवां सवाल- किन से सोनी व विक्की में आये दिन विवाद होता था.छठा सवाल- सोनी व विक्की के बीच कब-कब मनमुटाव हुआ था.सातवां सवाल- कब-कब सोनी ससुराल से नाराज होकर भागी थी.आठवां सवाल- सोनी के व्यवहार को लेकर ससुरालवालों ने मायकेपक्ष को कब-कब सूचना दी थी.नौंवा सवाल- क्या सोनी व उसके चचेरे देवर धीरज के बीच होनेवाले बातचीत को लेकर ससुरालवालों में नाराजगी थी.दसवां सवाल- धीरज के व्यवहार से ससुरालवाले नाराज थे, तो कब-कब धीरज को समझाया गया.ग्यारहवां सवाल- विक्की के शराबी व अय्याशी होने की शिकायत सोनी के परिजनों ने ससुरालवालों से कब की थी.बारहवां सवाल- क्या सोनी के परिजनों को आशंका थी कि वह आत्महत्या जैसा कदम भी उठा सकती है.तेरहवां सवाल- अगर ऐसी आशंका नहीं थी, तो फिर सोनी ने अचानक आत्महत्या कैसे की.चौदहवां सवाल- शनिवार की शाम किसी मामले को लेकर सोनी व ससुरालवालों के बीच विवाद हुआ था.पंदहरवां सवाल- अगर चरित्र को लेकर सोनी व ससुरालवालों के बीच विवाद हुआ था, तो वह युवक कौन है.सोलहवां सवाल- घटना की रात विक्की के घर में कौन-कौन मौजूद था.सतरहवां सवाल- अगर सोनी ने फांसी लगी थी कि सबसे पहले किसने देखा था.अठरहवां सवाल- पुलिस से साक्ष्य छिपाने की योजना किसने बनायी थी.उन्नीसवां सवाल- सोनी के शव को श्मशान घाट ले जाने के लिए किन-किन लोगों ने विक्की को सहयोग किया.बीसवां सवाल- सोनी के शव को विक्की ने किस वाहन से श्मशान घाट ले गया.इक्कीसवां सवाल- उस वाहन को कौन ड्राइव कर रहा था. साथ ही, कौन-कौन सवार था.काफी गोपनीय तरीके से की जा रही जांच-पड़तालयह मामला पूर्व सीएम से जुड़ा होने के कारण पूरी तरह हाइप्राेफाइल हो गया है. इस कारण सोनी प्रकरण से जुड़े हर बिंदुओं पर छानबीन काफी गोपनीय तरीके से की जा रही है. इसमें एसएसपी गरिमा मलिक, सिटी एसपी रविरंजन कुमार, सिटी डीएसपी आलोक कुमार सिंह व डेल्हा थानाध्यक्ष सह सोनी प्रकरण के आइओ (इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर) चेतनानंद झा व पटना की एफएसएल (फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी) की टीम लगी है. इस कारण पुलिस टीम जांच-पड़ताल में अबतक क्या-क्या की है, इस पर हर बातें सार्वजनिक करने से परहेज कर रही है. बुधवार की देर शाम एसएसपी व सिटी एसपी ने बताया कि सोनी प्रकरण को लेकर इन्वेस्टिगेशन जारी है. कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की जा रही है. पर्यवेक्षण व सुपरविजन रिपोर्ट में सारी सच्चाई सामने आ जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें