21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुस्तक मेले में आज दिखायी जायेगी दामुल

पुस्तक मेले में आज दिखायी जायेगी दामुल फिल्म के कहानीकार शैवाल मौजूद होंगे मंच पर मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में चल रहे मगध पुस्तक मेले में गुरुवार काे कथाकार शैवाल की पटकथा पर आधारित फिल्मकार प्रकाश झा द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘दामुल’ शाम पांच बजे से दिखायी जायेगी. फिल्म के प्रदर्शन के बाद दर्शकाें के […]

पुस्तक मेले में आज दिखायी जायेगी दामुल फिल्म के कहानीकार शैवाल मौजूद होंगे मंच पर मुख्य संवाददाता, गयागांधी मैदान में चल रहे मगध पुस्तक मेले में गुरुवार काे कथाकार शैवाल की पटकथा पर आधारित फिल्मकार प्रकाश झा द्वारा बनायी गयी फिल्म ‘दामुल’ शाम पांच बजे से दिखायी जायेगी. फिल्म के प्रदर्शन के बाद दर्शकाें के प्रश्नाें का जवाब देने के लिए शैवाल भी मंच पर मौजूद हाेंगे. उल्लेखनीय है कि फिल्म ने 1985 में राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त किया था. फिल्म में गया के कई कलाकाराें ने काम किया था. स्व बृजकिशाेर ने खलनायक की भूमिका निभायी थी. इनके अलावा स्व बद्री विशाल, स्व विजय श्रीवास्तव, महीधर झा महिपाल, ईश्वरी प्रसाद, सिद्धेश्वर प्रसाद सिंधी, नंदकिशाेर सिंह, पिंटू मुखर्जी व श्रीकृष्ण सिंह ने अभिनय किया था. इसके अलावा गुरुवार को ही पुस्तक मेले में दाेपहर 12 बजे निबंध लेखन, स्क्सटेंपाेर व शाम चार बजे से कथा चाैपाल हाेगा. उक्त जानकारी मेले के संयाेजक कुंदन कुमार ने दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें