गया : अतरी थाने के कजूर पंचायत के फूल बिगहा में एक दल विशेष के लोगों ने मारपीट की. घटना के वक्त कहा गया कि हमारे दल को वोट नहीं दिये हो, अब हमारी सरकार है इसलिए तुम लोगों को अब यह सह कर रहना होगा. ये बातें जयप्रकाश नारायण अस्पताल में मिलने पहुंचे लोजपा प्रदेश सचिव अरविंद कुमार सिंह ने कहीं.
श्री सिंह ने बताया कि थाने में महादलित परिवार का नहीं सूना जा रहा है. थाना अध्यक्ष दल विशेष के लोगों को मदद करने के लिए घटना को दूसरी तरफ मोड़ रहे हैं. घायलों को कहा गया है कि तुम लोग घर छोड़कर भाग जाओ, नहीं तो जान से हाथ धोना होगा. पुलिस को सही जानकारी होने के बाद भी घटना को फसल नुकसान से मामले को जोड़ रही है. पुलिस अपनी कार्यप्रणाली में जल्द सुधार नहीं लाती है तो लोजपा विवश होकर आंदोलन करेगी. वहीं, लोजपा जिलाध्यक्ष तौसीफुर रहमान खां व दलित सेना के जिलाध्यक्ष नवीन कुमार ने जिले में गिरती विधि व्यवस्था पर चिंता व्यक्त की है.