बोधगया: तेजी से हो रहे शहरीकरण और उससे ज्यादा तेजी से बढ़ रहे शहरी गरीबों के आंकड़े को कम करने में शिक्षा ही एक महत्वपूर्ण हथियार साबित हो सकती है. शिक्षा प्राप्त करने के बाद रोजगार हासिल किया जा सकता है और इसके बाद हमारी आर्थिक तंगी भी दूर होने लगेगी. शिक्षा से जागरूकता आयेगी व हम अपने अधिकारों के साथ-साथ कर्तव्यों का भी सही रूप से पालन कर पायेंगे. ये बातें बुधवार को बोधगया में बिहार में ‘शहरी गरीबी : मुद्दे, अवसर व चुनौतियों’ पर आयोजित परिसंवाद में वक्ताओं ने कहीं.
नशे से बचने की दी नसीहत
सांसद हरि मांझी ने कहा कि सरकार ने कई सुविधाएं दी हैं, लेकिन खासकर महादलित समाज में शिक्षा की कमी के कारण उसका फायदा दूसरे लोग उठा लेते हैं. उन्होंने नशाखोरी को त्यागने की नसीहत देते हुए कहा कि ग्रामीण इलाकों के गरीबों को तो विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल जाता है, लेकिन शहरी गरीबों को लाभ कम मिलता है.
स्लम फ्री बनाने की योजना
नगर विकास मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि सरकार द्वारा बीपीएल परिवारों को स्वावलंबी बनाने के लिए स्वर्ण जयंती शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत सूबे में 34 हजार 500 युवक-युवतियों को विभिन्न 17 ट्रेडों में प्रशिक्षण दिलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि सूबे को स्लम फ्री बनाने की योजना है. इसके तहत प्रथम चरण में 56 स्लम (गंदी बस्ती) में विकास कार्य जारी है. दूसरे फेज में 500 स्लम पर काम किया जायेगा व तीसरे चरण में बिहार से स्लम का सफाया कर दिया जायेगा. मंत्री ने बताया कि संबर्धन के तहत राज्य के 28 शहरों में सीडीपी बनाने का काम शुरू होगा. बोधगया में भी सीवरेज का काम खत्म होने के बाद ड्रेनेज का काम शुरू किया जायेगा.
..तो नहीं जलते चूल्हे !
मगध विश्वविद्यालय के पूर्व प्रोफेसर डॉ बिक्रमा सिंह ने कहा कि बिहार के विभाजन के बाद यहां रोजगार की कमी, संसाधनों के अभाव व अशिक्षा से ही गरीबी बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि ज्यादातर महादलित बच्चे पांचवीं से सातवीं कक्षा तक पढ़ाई कर स्कूल जाना बंद कर देते हैं. इससे उन्हें नौकरियों में अवसर कम मिल पाते हैं और यहीं से गरीबी की शुरुआत होती है. डॉ सिंह ने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि ‘ एक तरफ चूल्हे पर रोटियां जलती हैं और दूसरी तरफ चूल्हे भी नहीं
शौचालय का होगा निर्माण
कार्यक्रम को नगर पंचायत उपाध्यक्ष दिनेश कुमार सिंह ने संबोधित करते हुए कहा कि जागरूकता व शिक्षा से ही शहरी गरीबी को दूर किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत द्वारा शहरी गरीबों के लिए सड़क, चापाकल, प्रकाश व्यवस्था सहित अन्य कार्य किये जा रहे हैं. साथ ही आने वाले समय में सभी वार्डो में शौचालय व स्नान घर का निर्माण कराया जायेगा.
समय से नहीं मिलता केरोसिन
पार्षद जय सिंह ने कहा कि अपने अधिकार को समझते हुए सरकार द्वारा उपलब्ध करायी जा रही सुविधाओं का लाभ उठायें. उन्होंने बोधगया नगर पंचायत क्षेत्र के पीडीएस की दुकानदारों द्वारा समय पर राशन व केरोसिन नहीं बांटे जाने का आरोप लगाते हुए कहा कि क्यों नहीं सारे लाभुक अपने हिस्से का अनाज डीलरों से ले पाते हैं, जबकि ज्यादा कीमत चुका कर बाजार से खरीदते देखे जाते हैं.
इन हस्तियों ने रखे विचार
दलित विकास अभियान समिति एवं प्रिया संस्था द्वारा आयोजित परिसंवाद में नागरिक विकास मंच के महासचिव सुरेश सिंह, मिर्जा गालिब कॉलेज के शिक्षक अब्दुल कादिर, पत्रकार कंचन कुमार सिन्हा, प्रिया के निदेशक मनोज राय, प्रिया के राज्य समन्वयक अमिताभ भूषण, विजय मांझी, ब्रजनंदन मांझी, विंदेश्वर मंडल, रामसागर राय व अन्य ने संबोधित किया. कार्यक्रम का संचालन दलित विकास अभियान समिति के निदेशक धर्मेद्र कुमार ने किया. कार्यक्रम में नगर पंचायत की पार्षद रीता कुमारी, ललिता देवी सहित स्थानीय लोग शामिल हुए.