10 पंचायतों में नहीं बांटे गये डीजल अनुदान के पैसेसंवाददाता, गयानगर प्रखंड के 16 पंचायतों में मात्र छह पंचायतों में किसानों को ही डीजल अनुदान की राशि वितरित की गयी है. बाकी 10 पंचायतों में किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि नहीं दी गयी है. किसानों ने बताया कि दीपावली के समय नैली, धनसीर, रसलपुर, बारा, चाकंद व घुठिया के किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि का वितरण किया गया था. कंडी, मदन बिगहा, कोरमा व खिरियावां सहित अन्य पंचायतों के किसानों को अब तक डीजल अनुदान की राशि नहीं दी गयी है. किसानों ने बताया कि इसकी सूचना कई बार अधिकारियों को दी गयी, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया. किसानों ने बताया कि कर्ज लेकर पटवन किया था. उम्मीद थी कि डीजल अनुदान के जो पैसे मिलेंगे, वह पटवन के लिए दे देंगे.जनता दरबार से कोई फायदा नहींकिसानों ने बताया कि नगर प्रखंड मुख्यालय में हर मंगलवार को जनता दरबार लगाया जाता है. उन्होंने बताया कि जनता दरबार में आवेदन भी लिया जाता है, लेेकिन समस्याओं का हल नहीं निकाला जाता है. किसानों ने बताया कि कभी-कभी बीडीओ चैंबर में ही जनता दरबार लगाया जाता है. बीडीओ हमलोगों की बातें तो सुनते हैं, लेकिन सुन कर सब भुल जाते हैं. थक गये मुख्यालय का चक्कर काट करकिसानों ने बताया कि दीपावली के समय से ही डीजल अनुदान की राशि वितरण किया जा रहा था. लेकिन, छह पंचायतों के किसानों में बांटने के बाद वितरण बंद कर दिया गया. उन्होंने बताया कि डीजल अनुदान की राशि प्राप्त करने के लिए कई बार मुख्यालय गये. लेकिन, राशि प्राप्त नहीं हुई. थक-हार कर अब मुख्यालय जाना ही छोड़ दिये हैं. किसानों ने बताया कि इस संबंध में प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुमेश्वर कुमार से बात की गयी, तो आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला. बीएओ ने आश्वासन दिया कि बीडीओ साहब से इस संबंध में बात की जायेगी. इसके बाद डीजल अनुदान की राशि दी जायेगी. पिछले साल लौट गये थे डीजल अनुदान के रुपयेजानकारी के अनुसार, वर्ष 2013-14 के नगर प्रखंड में आये डीजल अनुदान के पैसे पांच लाख रुपये जिला मुख्यालय में लौट गया था. लेकिन, किसानों के बीच वितरण नहीं हुआ था. किसानों ने बताया कि उसे समय बीएओ रामाधार चौधरी से मांग कर रह गये है, लेकिन व्यस्तता बता कर टाल-मटोल कर दिया गया.कागजात जांच करने में लग गया था समय प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) सुमेश्वर कुमार ने बताया कि सभी किसानों के कागजात जांच करने में समय लग गया था. पैसे बैंक में भेज दिये गये हैं. एक सप्ताह के अंदर सभी किसानों को पैसा मिल जायेगा. उन्होंने बताया कि दीपावली के समय सात पंचायतों के किसानों को डीजल अनुदान की राशि दी गयी थी. नौ पंचायतों में पैसे भेज गये हैं.
BREAKING NEWS
10 पंचायतों में नहीं बांटे गये डीजल अनुदान के पैसे
10 पंचायतों में नहीं बांटे गये डीजल अनुदान के पैसेसंवाददाता, गयानगर प्रखंड के 16 पंचायतों में मात्र छह पंचायतों में किसानों को ही डीजल अनुदान की राशि वितरित की गयी है. बाकी 10 पंचायतों में किसानों के बीच डीजल अनुदान की राशि नहीं दी गयी है. किसानों ने बताया कि दीपावली के समय नैली, धनसीर, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement