22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आप धैर्य रखें, हर काम होगा : विधायक

गुरुआ: आप धैर्य रखें, कोई भी ऐसा काम बाकी नहीं रहेगा जो सार्वजनिक होगा. हम काम में विश्वास रखते हैं, भाषण देने से कुछ नहीं होता है. परैया खुर्द के पास अपर मोरहर नदी पर पुल बनाने, एफसीआइ से रफीगंज तक के मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए काफी संघर्ष किया. और अब भूरहा, गुनेरी […]

गुरुआ: आप धैर्य रखें, कोई भी ऐसा काम बाकी नहीं रहेगा जो सार्वजनिक होगा. हम काम में विश्वास रखते हैं, भाषण देने से कुछ नहीं होता है. परैया खुर्द के पास अपर मोरहर नदी पर पुल बनाने, एफसीआइ से रफीगंज तक के मुख्य मार्ग के निर्माण के लिए काफी संघर्ष किया. और अब भूरहा, गुनेरी व दुब्बा को पर्यटन क्षेत्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिले हैं और यहां की महत्ता व ऐतिहासिकता की जानकारी भी दी है.

सीएम ने भूरहा व दुब्बा आकर आपके विश्वास को बढ़ाने का काम किया. ये बातें गुरुआ के विधायक सुरेंद्र प्रसाद सिन्हा बुधवार को मिरचक गांव में बीआरजीएफ योजना के तहत दो लाख 66 हजार एक सौ रुपये की लागत से बनने वाली पीसीसी सड़क की आधारशिला रखने के बाद गांववालों के बीच कही.

उन्होंने कहा कि हर काम होगा, इसके लिए सरकार संकल्पित है. इस मौके पर जदयू नेता संजय कुमार, पूर्व मुखिया मुरारी प्रसाद, 20 सूत्री प्रखंड अध्यक्ष नंद किशोर प्रसाद, विधायक प्रतिनिधि राजू कुमार, भाजपा नेता संजय शर्मा, नरेश यादव, प्रमुख सुनील कुमार दास, प्रखंड जदयू अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, समाजसेवी रामजी सिंह सहित अन्य कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें