Advertisement
डेढ़ फुट जमीन के लिए मां-बेटे की हत्या
मानपुर : गया जिले के मुफस्सिल थाने के भदेजा गांव में महज एक हाथ (डेढ़ फुट) जमीन के विवाद में शुक्रवार की रात मां-बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये. उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. पता चला है […]
मानपुर : गया जिले के मुफस्सिल थाने के भदेजा गांव में महज एक हाथ (डेढ़ फुट) जमीन के विवाद में शुक्रवार की रात मां-बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गये.
उन्हें मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल से पटना रेफर कर दिया गया है. पता चला है कि तपेश्वरी देवी (45 वर्ष) व बेटे दीपक कुमार (18 वर्ष) पर उनके ही पड़ोसी ने आधी रात को हमला कर दिया. गोलीबारी में दोनों की मौत हो गयी, जबकि पिता लक्ष्मी पासवान गंभीर रूप जख्मी हो गये.
जानकारी के अनुसार, परिवार के सभी सदस्य घर में सोये थे. देर रात 10-15 की संख्या में आये हथियारबंद अपराधियों ने घर पर हमला कर दिया. अंधाधुंध गोलीबारी में मां-बेटे की मौत हो गयी, जबकि पिता गंभीर रूप से जख्मी हो गये. परिवार के अन्य सदस्य जान बचा कर भागे. गोलियों की तड़तड़ाहट से भदेजा गांव दहल उठा.
हालांकि, गोलियों की आवाज सुन कर गांव के कुछ लोग लक्ष्मी पासवान के घर की तरफ दौड़े. लेकिन, अपराधियों ने हथियार के बल पर उन्हें रोक लिया. उन्होंने कहा कि उनकी दुश्मनी लक्ष्मी पासवान के परिवार से है.
जो विरोध करेगा, उसे भी मार दिया जायेगा. इससे लोग पीछे हट गये. वैसे, लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर दल-बल के साथ मुफस्सिल थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह के पहुंचते ही सभी अपराधी फरार हो गये. पुलिस ने घटनास्थल से एक दर्जन से अधिक खोखे बरामद किये. साथ ही, घायल लक्ष्मी पासवान को इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा.
गया-नवादा रोड सात घंटे जाम :
हत्या के विरोध में गांववालों ने सलेमपुर गांव के पास गया-नवादा रोड को सात घंटे तक जाम रखा. रोड पर टायर जला कर प्रदर्शन भी किया. जाम हटवाने पहुंचे एएसपी बलिराम चौधरी, वजीरगंज कैंप डीएसपी सेराज खां, एसडीओ विकास कुमार जयसवाल, बीडीओ उषा कुमारी, सीओ रामविनय शर्मा व कई थानाध्यक्षों को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
एएसपी के मृतका के दूसरे पुत्र संतोष कुमार को एसपीओ में बहाली करने, हत्यारों की अविलंब गिरफ्तार करने व अन्य सरकारी योजनाओं का लाभ देने के आश्वासन के बाद लोग माने और आवागमन सामान्य हो सका. पदाधिकारियों ने मौके पर संतोष को परिवारिक लाभ योजना के 20 हजार रुपये का चेक व कबीर अंत्योष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये दिये.
10 लोग नामजद आरोपित
थानाध्यक्ष सोना प्रसाद सिंह ने बताया कि हत्या के मामले में लक्ष्मी पासवान के पड़ोसी अशोक पासवान सहित 10 लोग नामजद आरोपित बनाये गये हैं. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. हालांकि, इस मामले में संदेह के आधार पर बोधगया के सुरेश पासवान नामक एक व्यक्ति को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement