24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रालोसपा ने विधि-व्यवस्था पर जतायी नाराजगी

रालोसपा ने विधि-व्यवस्था पर जतायी नाराजगीगया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की महिला शाखा के सदस्यों ने बैठक कर विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. बैठक में महिला जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह यादव ने कहा कि जिले में आम लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया है. पुलिस द्वारा आमजन के साथ […]

रालोसपा ने विधि-व्यवस्था पर जतायी नाराजगीगया. राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (रालोसपा) की महिला शाखा के सदस्यों ने बैठक कर विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की है. बैठक में महिला जिलाध्यक्ष श्वेता सिंह यादव ने कहा कि जिले में आम लोगों के साथ पुलिस के व्यवहार में काफी परिवर्तन आ गया है. पुलिस द्वारा आमजन के साथ दुर्व्यवहार व पीट-पीट कर हत्या कर देना आम बात हो गयी है. सुजीत कुमार की पुलिस द्वारा हत्या किया जाना, अतरी के पचरुखिया निवासी विजय सिंह के बेटे चंदन कुमार के लापता होने, वजीरगंज के बैरिया गांव निवासी व्यवसायी को रंगदारी के नाम पर हत्या व घर उड़ाने की धमकी मिलने की घटना की जानकारी से अवगत होने के बाद भी पुलिस शांत है. उन्होंने कहा कि पुलिस जल्द से जल्द अगवा चंदन की वापसी के लिए आवश्यक कदम उठाये. उन्होंने कहा कि कार्रवाई नहीं होने पर आंदोलन किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें