एएसआइ के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगव्यवसायियों ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोपविरोध में बंद रखीं दुकानेंटायर जला कर जाम की सड़क भी प्रतिनिधि, परैयापरैया बाजार के व्यवसायियों ने एएसआइ नागेश्वर सिंह द्वारा गुरुवार की शाम दो लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं और सड़क पर उतर आये. दुकानदारों ने उग्र होकर चौक-चौराहों पर टायर जलाये और पुलिस-प्रशासन के खिलाफा नारे भी लगाये. इसके बाद कुछ व्यवसायी थाने के मुख्य द्वार पर पहुंच गये और हंगामा करने लगे. हालांकि, प्रखंड प्रमुख लालदेव यादव, अजमतगंज सरपंच ब्रजेश भदानी व बाजार के कुछ बुद्धिजीवियों की पहल पर व्यवसायियों ने सड़क से जाम हटा कर आवागमन सामान्य करवाया और दुकानें खुलवायीं. व्यवसायियों का कहना था कि एएसआइ नागेश्वर सिंह हमेशा लोगों के साथ अभद्र व अनैतिक व्यवहार करते हैं. इधर, एएसआइ ने बताया कि गुरुवार की शाम सुरक्षा बलों के साथ गश्ती पर निकले थे. रास्ते मेें चाय की एक बंद दुकान पर कुछ लोग शराब पी रहे थे. उन्हें जब पकड़ने की कोशिश की गयी, तो वे भागने लगे. उनमें से एक अजीत कुमार पकड़ा गया अस्पताल में उसका मेडिकल चेक कराया गया. 25 वर्षीय अजीत कुमार ने बताया कि वह चौक पर खड़ा था, इसी दौरान एएसआइ ने नशे में होने का आरोप लगा कर गाड़ी में बैठा लिया. उसके दोनों फोन भी ले लिये.एक और मामले में एएसआइ ने बताया कि वह गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान सड़क पर ट्रक खड़ा कर धान की लोडिंग हो रही थी. वहां मौजूद युवक रंजीत कुमार से पूछताछ की गयी और ट्रक हटाने की बात कही गयी. इस पर वह भड़क गया. इसी बात को लेकर सुबह कुछ युवक सड़क पर उतर आये और टायर जला कर हंगामा करने लगे. हालांकि, रंजीत कुमार उर्फ फिरोज का कहना है कि गश्ती के दौरान पुलिस ने उसके साथ गाली-गलौज की. विरोध करने पर मारने-पीटने लगे.धान व्यवसायी ने यह भी बताया कि गश्ती से लौट रहे सुरक्षा बलों ने ट्रक ड्राइवर से 500 रुपये भी वसूले. 21 महिलाओं को मिले बंध्याकरण के चेक परैया. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार को बंध्याकरण के 21 लाभुकों के बीच योजना की राशि का चेक वितरित किया गया. चिकित्सा प्रभारी चक्रेश्वर कुमार ने बताया कि बंध्याकरण पखवारे के तहत गुरुवार को शिविर लगा कर 21 महिलाओं का बंध्याकरण किया गया था. इस योजना के तहत महिलाओं को 1400-1400 के चेक दिये गये.
एएसआइ के खिलाफ सड़क पर उतरे लोग
एएसआइ के खिलाफ सड़क पर उतरे लोगव्यवसायियों ने लगाया अभद्र व्यवहार का आरोपविरोध में बंद रखीं दुकानेंटायर जला कर जाम की सड़क भी प्रतिनिधि, परैयापरैया बाजार के व्यवसायियों ने एएसआइ नागेश्वर सिंह द्वारा गुरुवार की शाम दो लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करने के विरोध में अपनी दुकानें बंद रखीं और सड़क पर उतर आये. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement