19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब गांवों में बनायी जायेंगी योजनाएं

अब गांवों में बनायी जायेंगी योजनाएं फोटो- बोधगया 03- ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका व अन्य. 04- उद्घाटन के अवसर पर मौजूद प्रशिक्षु आइएएस रोशन कुशवाहा व अन्य.विकासमित्र, किसान सलाहकार व ग्रामीण आवास सहायक घर-घर जाकर करेंगे समस्याओं का सर्वे : फ्फ्लैग विकास योजना तैयार करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभसंवाददाता, बोधगयागांवों […]

अब गांवों में बनायी जायेंगी योजनाएं फोटो- बोधगया 03- ट्रेनिंग प्रोग्राम में शामिल आंगनबाड़ी सेविका व अन्य. 04- उद्घाटन के अवसर पर मौजूद प्रशिक्षु आइएएस रोशन कुशवाहा व अन्य.विकासमित्र, किसान सलाहकार व ग्रामीण आवास सहायक घर-घर जाकर करेंगे समस्याओं का सर्वे : फ्फ्लैग विकास योजना तैयार करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभसंवाददाता, बोधगयागांवों के विकास के लिए अब गांवों में ही विकास योजनाएं तैयार की जायेंगी. इसमें वार्ड सभा की सहमति भी ली जायेगी. इसके लिए विकासमित्र, किसान सलाहकार, पंचायत रोजगार सेवक सह आवास सहायक प्रखंड क्षेत्र की पंचायतों में घर-घर जाकर सर्वे करेंगे और लोगों की जरूरतों को चिह्नित कर उसके समाधान के लिए योजना तैयार करेंगे. साथ ही, स्वावलंबन के तहत युवक-युवतियों की लिस्ट बनायी जायेगी और उनकी दिलचस्पी (सिलाई, कढ़ाई व अन्य व्यावसायिक प्रशिक्षण) के अनुसार कार्ययोजना बनायेेंगे. इसके अलावा सर्वे करनेवाली टीम गांवों में वार्डवार आवास निर्माण व शौचालयों की स्थिति, पेंशन से वंचित लोगों की सूची व गांवों की गलियों व नालियों आदि संसाधनों का जायजा लेकर जररूत के अनुरूप योजना तैयार करेंगे. इन योजनाओं को वार्ड सभा से पारित कराने के बाद प्रखंड कार्यालय को सौंपा जायेगा व इसके आधार पर ही वित्तीय वर्ष 2016-17 में विकास कार्य करायें जायेंगे. यानी, गांवों का विकास वहां के लोगों की जरूरतों व उनकी इच्छाओं के अनुरूप किया जायेगा. गांवों के लोगों की इच्छानुसार कार्ययोजना तैयार करने के लिए गुरुवार को बोधगया के इ-किसान भवन में चार दिवसीय ट्रेनिंग प्रोग्राम का उद्घाटन बोधगया के प्रभारी बीडीओ सह सीओ रोशन कुशवाहा (प्रशिक्षु आइएएस) ने किया. इसमें सभी विकासमित्र, किसान सलाहकार, ग्रामीण आवास सहायक सह पंचायत रोजगार सेवक, हर पंचायत से दो-दो आंगनबाड़ी सेविकाएं व जीविका के कर्मचारी भाग ट्रेनिंग लेंगे. ट्रेनिंग देने के लिए जिले से आये साधनसेवियों को प्रतिनियुक्त किया गया है. साधनसेवी बतायेंगे कि किस तरह घर-घर व हर वार्डों में जाकर समस्याओं का सर्वे करना है और वार्ड सभा से योजनाओं को पारित करा कर प्रखंड मुख्यालय में सूची सौंपनी है. इसके लिए पंचायत रिसोर्स टीम का गठन किया जायेगा. प्रशिक्षण के दौरान बीडीओ अजय कुमार, सीओ शैलेंद्र कुमार, सीडीपीओ शिप्रा वर्मा, पीओ संतोष कुमार भारद्वाज व प्रखंड कार्यालय के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें