धूप के बाद भी ठंड से कंपकंपा रहे लोगप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड के शहरी व देहाती इलाके में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. धूप के बावजूद लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. गर्म कपड़ों में लिपटे लोग घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं. वहीं, धान की कटनी व दौनी के लिए किसान इस कड़ाके की ठंड में अहले सुबह से शाम तक सक्रिय हैं. जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई फोटो – जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई के दौरान किसान व बीएओ दिलीप रजक. वजीरगंज. बैद्यनाथपुर व मनैनी गांवों में जीरो टिलेज तकनीक से छह एकड़ खेत में प्रखंड कृषि पदाधिकारी (बीएओ) दिलीप रजक की देखरेख में गेहूं की बुआई की गयी. मनैनी में रामलखन सिंह व बैद्यनाथपुर में शंभु सिंह के तीन-तीन एकड़ खेतों में जीरो टिलेज से गेहूं की बुआई की गयी. इस दौरान बीएओ ने किसानों को इस तकनीक से खेती करने का आग्रह किया. बीएओ ने बताया कि जीरो टिलेज तकनीक में हल्की नमी वाले खेताें में प्रति एकड़ के हिसाब से 40 किलो बीज व बीस-बीस उर्वरक का प्रयोग किया जाता है. इस मौके पर कृषि समन्वयक कुमार योगेश, रविकांत, विद्यापति सिन्हा व गुड्डू सहित दर्जनों किसान मौजूद थे.स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने की मांगवजीरगंज. प्रखंड के कुछ शिक्षकों ने जिला प्रभारी मंत्री सह लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण (पीएचइडी) मंत्री कृष्णनंदन वर्मा को आवेदन देकर स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों को प्रधानाध्यापक के पद पर प्रोन्नति देने की मांग की. सुभाष दास, महेश कुमार, सौदागर राजवंशी, सुंदरदेव चौधरी व उमेश कुमार आदि शिक्षकों ने बताया कि दो साल पहले से ही प्रोन्नति को लेकर विभागीय स्तर पर फोल्डर की जांच कर औपबंधित सूचियां प्रकाशित की गयीं, बाबजूद स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों की प्रोन्नति अब तक लंबित है. शिक्षकों ने इस मामले में विधि संगत कार्रवाई करने की मांग की. दूसरी तरफ प्रखंड क्षेत्र के प्रबुद्ध नागरिकों ने पीएचइडी मंत्री का अभिनंदन करते हुए वजीरगंज की जनसमस्याओं की तरफ ध्यान आकृष्ट कराया, जिस पर मंत्री ने समस्याओं के निदान का आश्वासन दिया. इस मौके पर डाॅ उदय कुमार वर्मा, कमलेश कुमार वर्मा, श्यामसुंदर रजक, विजय कुमार व सुभाष दास आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
धूप के बाद भी ठंड से कंपकंपा रहे लोग
धूप के बाद भी ठंड से कंपकंपा रहे लोगप्रतिनिधि, वजीरगंजवजीरगंज प्रखंड के शहरी व देहाती इलाके में कड़ाके की ठंड से आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. धूप के बावजूद लोग ठंड से कंपकंपा रहे हैं. गर्म कपड़ों में लिपटे लोग घर से बाहर निकलने के लिए मजबूर हैं. वहीं, धान की कटनी व दौनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement