बोधगया: मगध विश्वविद्यालय के हॉस्टल नंबर सात में बुधवार को विचार गोष्ठी को आयोजन किया गया. इसमें कबीर के वचनों को दोहराते हुए मौजूद संतों ने कहा कि असली सुख व आनंद तो अध्यात्म में ही है.
संतों ने छात्रों से कहा कि समाज में व्याप्त बुराइयों, अंधविश्वासों व भेदभाव को दूर करने का प्रयास किया जाना चाहिए. आपस में सभी को मिलजुल कर रहना चाहिए. एक-दूसरे के दु:ख-सुख में साथ देना चाहिए और इसके लिए अन्य लोगों को भी प्रेरित किया जाना चाहिए. हाॅस्टल के अधीक्षक राम रतन पासवान ने बताया कि मौजूद संतों ने कहा कि खुशहाल व आनंदपूर्ण जीवन के लिए आध्यात्मिक व सही मार्ग को अपनाना जरूरी है, इसके लिए सांसारिक बुराइयों को दूर रखना होगा. यह भी कि, आज समाज जाति के नाम पर बंट गया है जबकि कबीरदास ने सभी को सीने से लगाने की बात कही है.
विचार गोष्ठी में शामिल संतो का हॉस्टल के नायक संतोष कुमार, संजीव कुमार, ऋषु, राजेश व विकास ने शॉल भेंट कर स्वागत किया.