22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अधिकारियों ने जाने आपदा प्रबंधन के तरीके

अधिकारियों ने जाने आपदा प्रबंधन के तरीके फोटो-01 कार्यशाला में शामिल पदाधिकारी.टिकारी. अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड स्थित सभाभवन में बुधवार को आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करने को लेकर कार्यशाला हुई.इसमें कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी के बीडीओ, सीओ, मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहर्ता(एलआरडीसी) […]

अधिकारियों ने जाने आपदा प्रबंधन के तरीके फोटो-01 कार्यशाला में शामिल पदाधिकारी.टिकारी. अनुमंडल मुख्यालय के प्रखंड स्थित सभाभवन में बुधवार को आपदा प्रबंधन कार्य योजना तैयार करने को लेकर कार्यशाला हुई.इसमें कोंच, गुरारू, परैया व टिकारी के बीडीओ, सीओ, मुखिया व पंचायत समिति सदस्यों ने अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. कार्यक्रम की अध्यक्षता भूमि सुधार उपसमाहर्ता(एलआरडीसी) एहसान अहमद ने की. कार्यक्रम के जिला को-ऑर्डिनेटर (जिला आपदा प्रबंधक) बेलाल अनवर ने आपदा प्रबंधन के तौर-तरीके, बरती जानेवाली सावधानी-निवारण व अन्य जानकारी दी. इस मौके पर टिकारी बीडीओ आबिद हुैसन, गुरारू बीडीओ संतोष कुमार सुमन, टिकारी सीओ विद्यानंद झा व अन्य प्रखंडों के पदाधिकारी मौजूद रहे. बच्चे अब करेंगे गैस पर पका भोजनफोटो-02टिकारी. प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत 11 मध्य विद्यालयों में एलपीजी कुकिंग मध्याह्न भोजन बनाने की शुरुआत टाउन मध्य विद्यालय में बीइओ रवींद्र ठाकुर व मध्याह्न भोजन प्रभारी दीपक ने गैस चूल्हा जला कर की. मध्याह्न भोजन प्रभारी दीपक कुमार ने बताया कि प्रथम चरण के 11 मध्य विद्यालय अलीपुर, जलालपुर, बरसीमा, अर्कढिवरीया, खैरा, मखपा, बेल्हडिया, डिहुरा सहित अन्य विद्यालयों में एलपीजी आधारित कुकिंग व्यवस्था उपलब्ध करायी गयी. उन्होंने बताया कि गैस पर भोजन बनने से ईंधन की बचत होगाी और समय भी कम लगेगा. इस मौके पर हेडमास्टर गौरीशंकर शर्मा, अंबोज कुमार, प्रेम कुमार, विश्वाम शर्मा व जयकिशोर निराला मौजूद रहे. इस दौरान रसोइये को गैस जलाने व बंद करने की जानकारी दी गयी. कार्य योजना के लिए अफसर हो रहे दक्ष फोटो-03 प्रशिक्षण में मौजूद प्रशिक्षणार्थी.टिकारी. वित्तीय वर्ष 2016-17 की वार्षिक कार्य योजना तैयार करने के लिए चार दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ बुधवार को कृषि भवन के सभागार में हुआ. इसमें पंचायत तकनीक सहायक, विकास मित्र, आंगनबाड़ी, जीविका से जुड़े रिसोर्स पर्सन, को-ऑर्डिनेटर, इंदिरा आवास सहायक भाग ले रहे हैं. इस दौरान सामाजिक, आर्थिक, जातीय व सर्वेक्षण के आधार पर वार्षिक कार्य योजना तैयार करने की जानकारी दी जा रही है. प्रशिक्षण ब्लाॅक रिसोर्स टीम (बीआरटी) के सदस्य विभूतिशंकर रमण द्वारा दिया जा रहा है. प्रशिक्षण में मनरेगा के जूनियर इंजीनियर ओमप्रकाश, रंजीत मिश्र, सुरेश कुमार, एरिया को-ऑर्डिनेटर सोनी कुमारी, बीडीओ मोहम्मद आबिद हुसैन व अन्य शामिल थे. बीडीओ ने बताया कि 40-40 के बैच में प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें