गया: मद्य निषेध दिवस पर मंगलवार को कई कार्यक्रम किये गये. मद्य निषेध के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से स्कूली छात्र-छात्रओं द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी व नुक्कड़ नाटक आयोजित किये गये.
मद्य निषेध से संबंधित विषय पर स्थानीय जिला स्कूल में चित्रकला व निबंध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया. इसमें पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को समाहरणालय के सभागार में समारोह आयोजित कर पुरस्कृत किया गया.
इस मौके पर प्रतिभागियों, शिक्षकों, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के पदाधिकारियों, वरीय अधिवक्ता अब्दुल शकुर, प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक आदि ने अपने विचार भी व्यक्त किये. समारोह के संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि अपर समाहर्ता रामविलास पासवान ने कहा मद्यपान से लोगों को रोकने के लिए व्यक्तिगत व सामाजिक स्तर पर ईमानदार प्रयत्न की आवश्यकता है. इस अवसर पर प्रतिभागियों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, उत्पाद व मद्य निषेध विभाग के कर्मचारियों व पदाधिकारियों, समाहरणालय के पदाधिकारी व अन्य लोग भी उपस्थित थे. प्रतियागिता में पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त किये दोनों विधाओं के प्रतिभागियों को क्रमश: एक हजार, पांच सौ व दो ढाई सौ रुपये के पुस्तक व मोमेंटो देकर पुरस्कृत किये गये.