21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गैस सिलेंडर लिक होने से लगी आग, कागजात समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाक

गैस सिलेंडर लिक होने से लगी आग, कागजात समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाकफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआमीरचक गांव में मंगलवार को सिलिंडर से गैस लीक करने से एक घर में आग लग गयी. आग से जरूरी कागजात, कपड़े, नकद समेत हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में गृहस्वामी निरंजन कुमार (शिक्षक) ने […]

गैस सिलेंडर लिक होने से लगी आग, कागजात समेत हजारों की संपत्ति जलकर खाकफोटो-प्रतिनिधि, गुरुआमीरचक गांव में मंगलवार को सिलिंडर से गैस लीक करने से एक घर में आग लग गयी. आग से जरूरी कागजात, कपड़े, नकद समेत हजारों रुपये का सामान जल कर राख हो गया. इस संबंध में गृहस्वामी निरंजन कुमार (शिक्षक) ने बताया कि सिलिंडर से गैस लीक करने के कारण घर में लगी आग को ग्रामीणों के सहयोग से मिट्टी, बालू व पानी डाल कर बुझाने की कोशिश की गयी, लेकिन तब तक अलमारी, कपड़े व नकद समेत कई सामान जल कर राख हो गये. किसी तरह जल रहे गैंस सिलेंडर को घर से बाहर निकाला गया. कई घंटों की देरी के बाद आयी अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों के सहयोग से जल रहे गैस सिलिंडर पर काबू पाया गया. अाग से गृहस्वामी निरंजन कुमार व निरूपमा कुमारी के हाथ-पैर भी जल गये. निरंजन कुमार ने इसकी सूचना स्थानीय थाना व अंचल कार्यालय को देकर जरूरी कार्रवाई की मांग की है. बिजली सप्लाइ को लेकर किया हंगामाफोटो-बिजली विभाग की लापारवाही के कारण दुब्बा व आसपास के गांवों में रहता है अंधेराप्रतिनिधि, गुरुआ दुब्बा गांव के दर्जनों लोगों ने मंगलवार को स्थानीय पावर ग्रिड में बिजली की अनियमित आपूर्ति को लेकर हंगामा किया. ग्रामीणों का कहना था कि बिजली विभाग की लापारवाही के कारण पूरी रात दुब्बा व आसपास के गांवों में अंधेरा पसरा रहता है. यह स्थिति कई दिनों से है. लोगों ने बिजली सप्लाइ दुरुस्त करने की मांग की. इस संबंध में बिजली विभाग के एक कर्मचारी राजेश कुमार ने बताया कि दो-तीन दिनों से 33 हजार वोल्ट का बिजली तार बदलने की प्रक्रिया जारी है. बिजली सप्लाइ बंद कर तार बदला जा रहा है. जल्द ही यह परेशानी समाप्त हो जायेगी. वैसे, विभाग द्वारा सभी बिजली कर्मचारियों को आपूर्ति दुरुस्त रखने के लिए सख्त निर्देश दिया गया है. हंगामा करनेवालों में भोला प्रसाद, राजेश कुमार, सूर्यदेव साव, अजीत प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, विनोद दास समेत कई लोग उपस्थित थे. उर्दू प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका की मौतगुरुआ. उर्दू प्राथमिक विद्यालय, गुरुआ की शिक्षिका फरहत बानो की मौत हो गयी. विद्यालय प्रभारी प्रधानाध्यापक अफताब आलम ने बताया कि शिक्षिका की मौत के कारणों की जानकारी नहीं है. वह 13 दिसंबर से 16 दिसंबर तक आकस्मिक अवकाश पर थीं. स्कूल में उनकी नियुक्ति 14 अगस्त, 2010 को पंचायत शिक्षिका के रूप में हुई थी. शिक्षिका के निधन की खबर के बाद विद्यालय में शोकसभा का आयोजन किया गया. शिक्षिका फरहत बानो गुरुआ थाना के फतुआचक के रहनेवाले अकिल मियां की पत्नी थी.बीआरसी में आइसीजीइ प्रशिक्षण शुरूगुरुआ. बीआरसी में मंगलवार से चार दिवसीय आइसीजीइ का प्रशिक्षण शुरू हुआ, जिसका उद्घाटन बीडीओ बलवंत कुमार पांडेय व कार्यक्रम पदाधिकारी आशुतोष कुमार ने संयुक्त रूप से किया. इस संबंध में कार्यक्रम पदाधिकारी ने बताया कि प्रशिक्षण 18 दिसंबर तक चलेगा. प्रशिक्षण में इंदिरा आवास सहायक, कृषि सलाहकार, विकासमित्र व टोलासेवक भी मौजूद थे. इस मौके पर सभापति प्रतिनिधि नंदकिशोर प्रसाद आदि भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें