बेलागंज में पीट-पीट कर ड्राइवर की हत्या फोटो-टिकारी थाना क्षेत्र के अर्क ढिबरिया गांव का रहनेवाला था दिलीप कुमारआक्रोशित लोगों ने जाम किया गया-पटना रोड, आवागमन रहा बाधितवरीय संवाददाता, गयागया जिले के बेलागंज थाने से कुछ दूरी पर पार्वती पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने पीट-पीट कर दिलीप कुमार नामक एक ट्रक ड्राइवर की हत्या कर दी. वह टिकारी थाने के अर्क ढिबरिया गांव का रहनेवाला था. घटना के बाद उग्र लोगों ने मंगलवार की सुबह आगजनी कर गया-पटना रोड को बेलागंज के पास जाम कर दिया. सूचना पर पहुंचे बेलागंज थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव ने उग्र लोगों को समझाने का प्रयास किया. लेकिन, लोग हमलावरों की पहचान कर उनके विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने की मांग पर डटे रहे. कुछ देर बाद जामस्थल पर डीएसपी (विधि-व्यवस्था) सतीश कुमार भी पहुंचे और बातचीत कर सड़क जाम कर रहे लोगों को शांत कराया. डीएसपी ने ट्रक ड्राइवर के परिजनों को आश्वासन दिया कि हत्या के कारणों का पता लगाया जा रहा है. इसके बाद ही हत्या में शामिल अपराधियों की पहचान हो सकेगी. एक भी अपराधी को बख्शा नहीं जायेगा. हमलावरों पर ठोस कार्रवाई की जायेगी. बेलागंज में किराये के मकान में रहता था दिलीप टिकारी के अर्क ढिबरिया गांव का रहनेवाला दिलीप ट्रक चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. वह हर रोज शाम में पार्वती पेट्रोल पंप के पास ट्रक को खड़ा कर देता था. सोमवार की रात ट्रक लगाने के दौरान अापराधिक प्रवृत्ति के कुछ युवकों ने दिलीप पर हमला कर दिया. हमलावरों की पिटाई से दिलीप गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की सूचना पाकर पहुंची बेलागंज थाने की पुलिस ने घायल दिलीप को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भरती कराया, जहां से डॉक्टरों ने उसे मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया. गया स्थित मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाने के दौरान रास्ते में ही दिलीप की मौत हो गयी. दिलीप बेलागंज में किराये के मकान में रहता था.परिजनों को रो-रोकर बुरा हालदिलीप अपने घर में कमानेवाला इकलौता शख्स था. उसकी हत्या की सूचना मिलते ही परिजनों व्याकुल हो उठे. रो-रो कर उसकी पत्नी व बच्चों का बुरा हाल है. पत्नी काे यह समझ में नहीं आ रहा है कि किसके सहारे उसकी व बच्चों की जिंदगी की नैया पार होगी. पांच लाख रुपये व सरकारी नौकरी देने की मांगभाजपा नेता अमरेंद्र प्रियदर्शी व रासोलपा के जिला सचिव रविशंकर कुमार गुड्डू ने जिला प्रशासन से दिलीप के परिजनों को पांच लाख रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की. इस संबंध में बेलागंज थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव ने बताया कि फिलहाल दिलीप के परिजन बयान देने की स्थिति में नहीं हैं. स्थिति सामान्य होने पर एफआइआर के लिए परिजनों का बयान लिया जायेगा. पोस्टमार्टम के बाद दिलीप का शव का उनके परिजनों सौंप दिया गया.\\\\B
बेलागंज में पीट-पीट कर ड्राइवर की हत्या
बेलागंज में पीट-पीट कर ड्राइवर की हत्या फोटो-टिकारी थाना क्षेत्र के अर्क ढिबरिया गांव का रहनेवाला था दिलीप कुमारआक्रोशित लोगों ने जाम किया गया-पटना रोड, आवागमन रहा बाधितवरीय संवाददाता, गयागया जिले के बेलागंज थाने से कुछ दूरी पर पार्वती पेट्रोल पंप के पास सोमवार की देर रात अपराधियों ने पीट-पीट कर दिलीप कुमार नामक एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement