Advertisement
कोंच में किसान की गोली मार कर हत्या
कोंच : गया जिले के कोंच थाने के अमरा-खैरा गांव के बधार में सोमवार की रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिलों से आये चार अपराधियों ने गोलियों से भून कर 40 वर्षीय किसान भुवन यादव की हत्या कर दी. घटना काे अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भाग निकले. घटना के वक्त गाेलियों की तड़तड़ाहट […]
कोंच : गया जिले के कोंच थाने के अमरा-खैरा गांव के बधार में सोमवार की रात करीब आठ बजे दो मोटरसाइकिलों से आये चार अपराधियों ने गोलियों से भून कर 40 वर्षीय किसान भुवन यादव की हत्या कर दी. घटना काे अंजाम देने के बाद सभी हमलावर भाग निकले. घटना के वक्त गाेलियों की तड़तड़ाहट से इलाका गूंज उठा. लेकिन, जब गोलियाें की आवाज बंद हो गयी, तब अमरा-खैरा के लोग गोली की आवाजवाली दिशा में दौड़े. बधार में पहुंचे, तो देखा कि भुवन यादव खून से लथपथ पड़ा है. घटना की जानकारी मिलते ही टिकारी डीएसपी मनीष कुमार, कोंच थानाध्यक्ष नीलकमल सहित टिकारी, पंचानपुर व आंती थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन की.
दो गोलियों के निशान स्पष्ट दिखे : डीएसपी मनीष कुमार ने बताया कि हमलावरों की गोलियों के शिकार व्यक्ति की पहचान अमरा-खैरा के रहनेवाले भुवन यादव के रूप में की गयी है. प्रथम दृष्टय पता चल रहा है कि हमलावरों द्वारा चलायी गयी एक गोली कनपट्टी व दूसरी गोली पीठ में लगी है. लेकिन, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही स्पष्ट होगा कि उन्हें कितनी गोलियां लगी हैं. डीएसपी ने बताया लोगों से पूछताछ में पता चला है कि दो मोटरसाइकिलों पर हथियारों से लैस चार युवक आये और भुवन यादव पर ताबड़तोड़ गोलियों की बौछार कर दी.
आपसी गुटबाजी में हुई हत्या
डीएसपी ने बताया कि अमरा-खैरा गांव में भाकपा-माओवादी संगठन व टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन से जुड़े लोगों के दो गुट हैं. ये दोनों गुट आपसी वर्चस्व को लेकर आपस में खून-खराबा करते रहते हैं. कुछ माह पहले भुवन के करीबी रामाशीष यादव की हत्या हुई थी. भुवन व रामाशीष यादव दोनों टीएसपीसी नामक नक्सली संगठन के समर्थक थे. रामाशीष यादव की हत्या के मामले में इसी गांव के उमेश यादव कुछ माह पहले गिरफ्तार हो चुके हैं.
उमेश भाकपा-माओवादी संगठन का एरिया कमांडर बताया जाता है. गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में उमेश ने स्वीकार किया था कि उसने रामाशीष यादव की हत्या की थी. उमेश फिलहाल जेल में बंद है. अब रामाशीष के करीबी भुवन यादव की हत्या हुई है. इस मामले की जांच हर बिंदु से की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement