पुलिसवाले सीख रहे नक्सल क्षेत्र के लोगों से कैसे बनाएं समन्वय ‘नक्सली क्षेत्र में पुलिस का कर्तव्य’ विषय पर बीएमपी तीन में शुरू हुई कार्यशाला राज्य के 35 जिलों के जवान व अधिकारी हो रहे हैं शामिल फोटो- बोधगया 01- कार्यशाला को संबोधित करते एसएसबी के कमांडेंट सुनील सिंह रावत, 02- कार्यशाला में शामिल अधिकारी और जवान संवाददाता, बोधगया’नक्सली क्षेत्र में पुलिस का कर्तव्य’ विषय पर सोमवार को बीएमपी-तीन परिसर में तीन दिवसीय कार्यशाला का शुभारंभ सोमवार को किया गया. इसमें शामिल पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को बताया जा रहा है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस की भूमिका क्या होनी चाहिए? इस संबंध में सिपाही प्रशिक्षण विद्यालय (सीटीएस) नाथनगर, भागलपुर से आये एसआइ धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि पदाधिकारियों व जवानों को इस बात की जानकारी दी जा रही है कि नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्थानीय लोगों के साथ पुलिस का समन्वय स्थापित करने, उनकी समस्याओं के समाधान करने व सूचना तंत्र को मजबूत करने के साथ ही आत्मरक्षा से जुड़े पहलुओं का कैसे उपयोग किया जाये. पुलिस को पब्लिक फ्रेंडली बनाने को लेकर भी उपाय व नुस्खे बताये जा रहें हैं. लोगों के मन में पुलिस की अच्छी छवि बन सके, इसकी भी जानकारी दी जा रही है. कार्यशाला में एसएसबी-8 बटालियन के कमांडेंट सुनील सिंह रावत ने कहा कि लोगों को जवानों से काफी उम्मीदें बंधी होती हैं. उनकी सुरक्षा के साथ-साथ उनकी समस्याओं को दूर करने के प्रति हमें जवाबदेह होना चाहिए. लोगों की आर्थिक, सामाजिक व शैक्षणिक स्थिति में सुधार के लिए प्रतिबद्ध होना चाहिए. इसके साथ ही समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर व खेलकूद को बढ़ावा देनेवाले आयोजन के माध्यम से भी लोगों के बीच अपनी पैठ को मजबूत करना चाहिए. इस कार्यशाला में 35 जिलों के पदाधिकारी व जवान शामिल हो रहे हैं. बीएमपी-3 व सीटीएस, नाथनगर के सौजन्य से आयोजित कार्यशाला को बीएमपी-3 के शैलेंद्र दूबे काे-ऑर्डिनेट कर रहे हैं व इसमें एसएसबी के इंस्पेक्टर रितेश कुमार व अन्य शामिल हो रहे हैं. बुधवार को इसका समापन होगा.
BREAKING NEWS
पुलिसवाले सीख रहे नक्सल क्षेत्र के लोगों से कैसे बनाएं समन्वय
पुलिसवाले सीख रहे नक्सल क्षेत्र के लोगों से कैसे बनाएं समन्वय ‘नक्सली क्षेत्र में पुलिस का कर्तव्य’ विषय पर बीएमपी तीन में शुरू हुई कार्यशाला राज्य के 35 जिलों के जवान व अधिकारी हो रहे हैं शामिल फोटो- बोधगया 01- कार्यशाला को संबोधित करते एसएसबी के कमांडेंट सुनील सिंह रावत, 02- कार्यशाला में शामिल अधिकारी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement