28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला शव

दो सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला शवफतेहपुर. दो सप्ताह बाद भी फतेहपुर प्रखंड के तारों के रामवृक्ष मांझी का शव पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. इस मामले की छानबीन में पुलिस ने हत्या स्थल से लेकर वसुआ व वसकटवा जंगल तक डॉग स्क्वाड द्वारा काफी खोजबीन की गयी, पर कोई सपलता नहीं […]

दो सप्ताह बाद भी पुलिस को नहीं मिला शवफतेहपुर. दो सप्ताह बाद भी फतेहपुर प्रखंड के तारों के रामवृक्ष मांझी का शव पुलिस बरामद नहीं कर सकी है. इस मामले की छानबीन में पुलिस ने हत्या स्थल से लेकर वसुआ व वसकटवा जंगल तक डॉग स्क्वाड द्वारा काफी खोजबीन की गयी, पर कोई सपलता नहीं मिली. इस मामले में दो आरोपितों को जेल भेज दिया गया है. पुलिस की पूछताछ के दौरान इन दोनों ने शव की जानकारी नहीं होने की बात कही है. गौरतलब हो कि रामनाथ मांझी की हत्या की प्राथमिक उनकी पत्नी ने 28 नवंबर को फतेहपुर थाने में दर्ज करायी थी. इसमें उन्होंने मनोज यादव, रामवृक्ष मांझी, वीरू मांझी सहित एक अन्य पर हत्या कर शव को गायब करने का आरोप लगाया था. उसके बाद फतेहपुर पुलिस ने तारों गांव जाकर मामले की छानबीन किया.पुलिस को तारों गांव के पास खून के धब्बों के निशान मिले थे. इसके अाधार पर पुलिस ने वसुआ जंगल में शव की खोजबीन की. जंगल से पुलिस को रामनाथ मांझी के कपड़े, टॉर्च व चप्पल मिले, लेकिन शव का पता नहीं चल सका. पुलिस ने हत्या के आरोपित रामवृक्ष मांझी व वीरू मांझी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. दोनों ने हत्या की बात कबूल की, पर शव की जानकारी नहीं दे सकें. पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, तारों गांव से जंगल की ओर जानेवाले रास्ते पर खून गिरा हुआ था. यह कुछ दूर जाकर समाप्त हो गया. थानाप्रभारी लालमणि दूबे ने बताया कि पुलिस द्वारा अभी भी प्रयास किया जा रहा है, पर सफलता नहीं मिली है.काेर्ट से बेल के बाद भी पुलिस कर रही गिरफ्तारफतेहपुर. फतेहपुर थाने की पुलिस ने इन दिनों कई वर्षों से फरार आरोपियों की धर-पकड़ शुरू की है. लेकिन, कई ऐसे मामले भी आये हैं, जिनमें कोर्ट से लोगों बेल ले चुके है पर पुलिस रिकार्ड में वे फरार हैं. इस वजह से कई लोगों को रात हाजत में गुजारनी पड़ रही है. फतेहपुर थाना क्षेत्र के चमरूचक के अनिल मालाकार को फतेहपुर थानाध्यक्ष ने इटमा से हिरासत में लिया. उसके बार–बार कहने के बाद भी उसको नहीं छोड़ा गया.थानाप्रभारी का कहना था कि उस 2004 में दहेज हत्या का आरोपित है, जबकि अनिल मालाकार ने बताया कि कोर्ट से बेल ले चुका है. वही फतेहपुर थाना क्षेत्र के तेलबिगहा के एक व्यक्ति को 33 साल पुराने मामले में थाना बुलाया गया. उसके द्वारा कोर्ट के कागज दिखाने के बाद उसे जाने दिया गया. वहीं शनिवार की रात थाना क्षेत्र के कई जगहों से सात लोगों को पकड़ा गया, लेकिन उन में तीन लोगों के कोर्ट से बेल लेने के कारण मुक्त कर दिया गया. थानाप्रभारी लालमणि दुबे ने बताया कि थाना क्षेत्र में सैकड़ों वारंट है, जिनके खिलाफ कई वर्षों से कार्रवाई नहीं की गया. कई लोग कोर्ट से बेल ले चुके हैं, लेकिन थाना में साक्ष्य नहीं रहने के कारण लोगों को परेशानी हो रही है. जो साक्ष्य देते हैं,उन्हे पुलिस तुरंत मुक्त कर देती है.समिति का गठन किया गया फतेहपुर. प्रखंड के धरहाराकला के कालका स्थान में सोमवार को ग्रामीणों ने एक बैठक की. इस दौरान आदर्श ग्राम सुधार समिति का गठन किया गया. इस संस्था का मुख्य उद्देश्य सरकार के द्वारा चलायी जा रहे कल्याणकारी योजनाओं में बरती जा रही अनियमितता को खत्म करना है.साथ ही इन योजनाओं को समाज के हर वर्ग तक पहुंचाने में संस्था के सदस्यों के द्वारा प्रयास किया जायेगा. संस्था के निदेशक शंकर यादव, उपनिदेशक अर्जुन राजवंशी, अध्यक्ष दीपक कुमार,उपाध्यक्ष जितेंद्र मिस्त्री, सचिव राजकुमार यादव, कोषाध्यक्ष संदीप साव, संरक्षक मनोज यादव व सूचना मंत्री रवि कुमार का चुनाव हुआ.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें