28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आर्थिक गरीबी से ज्यादा मानवता की गरीबी : वीसी

आर्थिक गरीबी से ज्यादा मानवता की गरीबी : वीसीफोटो- बोधगया 01- करमापा को केक खिलाते वीसी प्रो एम इश्तियाक.02- छात्र-छात्राओं के बीच 17वें करमापा उग्येन थाय दोरजे.श्रीपुर गांव स्थित बोधि ट्री स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में शामिल हुए 17वें करमापा, वीसी व द्वारिको सुंदरानीअंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता सप्ताह के अवसर पर वीसी ने करमापा को […]

आर्थिक गरीबी से ज्यादा मानवता की गरीबी : वीसीफोटो- बोधगया 01- करमापा को केक खिलाते वीसी प्रो एम इश्तियाक.02- छात्र-छात्राओं के बीच 17वें करमापा उग्येन थाय दोरजे.श्रीपुर गांव स्थित बोधि ट्री स्कूल परिसर में आयोजित समारोह में शामिल हुए 17वें करमापा, वीसी व द्वारिको सुंदरानीअंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता सप्ताह के अवसर पर वीसी ने करमापा को खिलाया केकछात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र व सैकड़ों गरीबों में बांटे गये कंबल, किया पौधारोपण भीसंवाददाता, बोधगयाबोधगया के श्रीपुर गांव स्थित बोधि ट्री स्कूल परिसर में रविवार को अंतरराष्ट्रीय एकजुटता सप्ताह का शुभारंभ किया गया. इसकी शुरुआत करते हुए 17वें ग्यालवा करमापा उग्येन थाय दोरजे व मगध वश्विवद्यिालय के कुलपति प्रो एम इश्तियाक ने केक काटा. कुलपति ने इस अवसर पर करमापा को केक खिला कर मानव एकजुटता का अगाज किया. इस अवसर पर वीसी ने कहा कि आज दुनिया में आर्थिक गरीबी से ज्यादा मानवता की गरीबी व्याप्त हो गयी है. इससे उबरने का प्रयास सामूहिक रूप से किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर आतंकवाद व असंतोष की जो स्थिति है, उसमें धर्म के साथ जोड़े जाने की प्रवृत्ति सर्वथा गलत है. कुलपति ने कहा कि मानवता को बढ़ावा देने में बुद्ध के संदेश काफी कारगर हैं व मगध वश्विवद्यिालय भी बौद्ध अध्ययन विभाग में कई देशों के छात्रों को शक्षिा-दीक्षा देने में जुटा है. वीसी ने अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता सप्ताह का शुभारंभ करते हुए करमापा के साथ केक काटा व करमापा को केक खिलाया. इस अवसर पर करमापा ने कहा कि मानव एकजुटता सप्ताह की शुरुआत में 17 देशों के नगारिक मौजूद हैं. उन्होंने कहा कि बोधि ट्री के माध्यम से ग्रामीण क्षेत्रों में शक्षिा के साथ-साथ अन्य सामाजिक कार्य किये जा रहे हैं, यह सराहनीय कदम है. इस अवसर पर बोधि ट्री के माध्यम से गांवों में सामाजिक कार्य करनेवाले छात्र-छात्राओं को करमापा व कुलपति के हाथों प्रमाणपत्र दिये गये. करमापा व कुलपति ने आंवला आदि हर्बल पौधों को लगाया व गांवों में भी पौधारोपण करने पर बल दिया. कार्यक्रम में मौजूद इंटर फेथ फोरम के सचिव एएच खान ने बताया कि 13 से 20 तक अंतरराष्ट्रीय मानव एकजुटता सप्ताह मनाया जा रहा है. इस दौरान करमापा ने काग्यु मोनलम चेन्मो के दौरान 15 से 21 तक आयोजित विशेष टीचिंग सत्र में शामिल होने का भी निमंत्रण दिया. कार्यक्रम में द्वारिको भाई सुंदरानी को करमापा ने शॉल व खादा भेंट कर सम्मानित किया. बोधि ट्री के संचालक धीरेंद्र शर्मा ने बताया कि मानव एकजुटता सप्ताह के दौरान सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान वाले लोगों को सम्मानित किया जायेगा. इसके लिए गांव स्तर से भी लोगों की पहचान कर उन्हें बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया जायेगा. उन्होंने बताया कि 17वें करमापा के सौजन्य से 500 गरीब लोगों को कंबल व 350 बच्चों को जूते वितरित किये गये. इस समारोह में बोधि ट्री स्कूल से जुड़े 300 छात्र-छात्राओं को प्रमाणपत्र भी दिये गये. इस अवसर पर सशस्त्र सीमा बल -8 बटालियन के असस्टिेंट कमांडेंट रवद्रिं कुमार व अन्य लोग मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें