वाहन से कुचल कर युवक की मौत, सड़क जाम बेलागंज के पाली गांव का रहनेवाला था भोला यादवगया-पटना रोड पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र की सीमा में हुआ हादसाप्रतिनिधि, बेलागंजशनिवार की सुबह मखदुमपुर थाना क्षेत्र की सीमा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के पाली गांव के 20 वर्षीय युवक की मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक के परिजनों व गांववालों ने पाली गांव के समीप गया-पटना रोड (एनएच 83) जाम कर दिया. सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बेलागंज बीडीओ अनुपम कुमार, थानाध्यक्ष डॉ रामविलास प्रसाद यादव व चाकंद ओपी अध्यक्ष राकेश कुमार रंजन ने लोगों को समझाया. बीडीओ की तरफ से मृतक के आश्रित को पारिवारिक लाभ योजना के तहत 20 हजार रुपये व मुखिया अशोक पासवान की तरफ से कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत तीन हजार रुपये देने की घोषणा के बाद लोगों ने जाम हटाया. बेलागंज थानाध्यक्ष डॉ रामविलास यादव ने बताया कि शनिवार की सुबह करीब 5.30 बजे पाली गांव के रहनेवाले रामानुज यादव का पुत्र भोला यादव शौच के लिए गांव से उत्तर दिशा में मखदुमपुर थाना क्षेत्र सीमा में गया था. शौच से लौटने के दौरान वह अज्ञात वाहन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. भोला आटो चला कर अपने परिवार का भरण पोषण करता था. भाकपा के अंचल सचिव सुवंश शर्मा ने डीएम से भोला यादव के आश्रितों को दो लाख रुपये मुआवजा व सरकारी नौकरी देने की मांग की है.
वाहन से कुचल कर युवक की मौत, सड़क जाम
वाहन से कुचल कर युवक की मौत, सड़क जाम बेलागंज के पाली गांव का रहनेवाला था भोला यादवगया-पटना रोड पर मखदुमपुर थाना क्षेत्र की सीमा में हुआ हादसाप्रतिनिधि, बेलागंजशनिवार की सुबह मखदुमपुर थाना क्षेत्र की सीमा में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बेलागंज प्रखंड क्षेत्र के पाली गांव के 20 वर्षीय युवक की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement