गया. नालंदा के एकंगरसराय में बुधवार को आयोजित डांस प्रतियोगिता में गया के जस्ट डांस एकडेमी के कलाकारों ने अपने नृत्य का जलवा दिखाया. एकेडमी के शुभम श्रीवास्तव व सिंघम श्रीवास्तव सहित अन्य कलाकारों ने एक से बढ़ कर एक डांस पेश कर दर्शकों का दिल जीत लिया.
हजारीबाग से आये डांस वर्ल्ड के डायरेक्टर दीपक शर्मा ने जस्ट डांस एकेडमी के कलाकारों को पुरस्कृत किया. इस मौके पर इसलामपुर के विधायक चंद्रसेन प्रसाद ने अपने संबोधन में कलाकारों का हौसला बढ़ाया. इस मौके पर सुशील सोनी व अंकित जयासवाल समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित थे.