शिकायतों का अॉन द स्पॉट हुआ निबटाराइमामगंज. लावाबार, बसूरा व पोखराहा गांव का दौरा कर बीडीओ नंदकिशोर ने ग्रामीणों की शिकायतों का आॅन द स्पॉट निबटारा किया. बीडीओ ने बताया कि लावाबार व बसुरा गांव में इंदिरा आवास योजना की जांच पड़ताल की गयी. पोखराहा के लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) की शिकायत की थी. इस पर एमओ अर्जुन महतो व डीलर को जनता से रू-ब-रू करवा कर शिकायत का निबटारा कराया गया. बीडीओ ने बताया कि उनका प्रयास है कि शिकायत मिलने पर संबंधित विभाग के पदाधिकारी चौपाल लगा कर ग्रामीणों की शिकायत का तत्काल निष्पादन करें. लॉ इन ऑर्डर बनाये रखने का दिया निर्देश इमामगंज. प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित डीएसपी कार्यालय में गुरुवार को इमामगंज डीएसपी नंदकिशोर रजक ने मासिक बैठक की. बैठक में डीएसपी ने सभी थानाध्यक्षों से लाॅ एंड आर्डर बनाये रखने व लंबित मामलों का त्वरित निष्पादन करने का निर्देश दिया. इस मौके पर इमामगंज सर्किल इंस्पेक्टर अरविंद कुमार झा, इमामगंज थानाध्यक्ष राजकुमार तिवारी, कोठी थानाध्यक्ष मोहम्मद क्यामुद्दीन अंसारी, सलैया थानाध्यक्ष रविभूषण कुमार व मैगरा थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्रा समेत कई पदाधिकारी उपस्थित थे. सड़क के अतिक्रमण से लोग परेशानइमामगंज. इमामगंज प्रखंड कार्यालय जानेवाली सड़क व रानीगंज मुख्य सड़क का यात्री वाहनों व फल-सब्जी बेचनेवालों ने अतिक्रमण कर लिया है. अतिक्रमण के कारण किसी भी दिन बड़ा हादसा हो सकता है. प्रखंड 20 सूत्री व पंचायत समिति की बैठकों में सदस्यों ने इस समस्या को कई बार उठाया, लेकिन कोई पहल नहीं हुई. इस संबंध में सीओ शंभु मंडल ने बताया कि बहुत जल्द सड़क से अतिक्रमण हटा कर समस्या का समाधान किया जायेगा. शिविर में 84 लोगों के आंखों की हुई जांच बांकेबाजार. स्थानीय अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में गुरुवार को नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में 84 लोगों के आंखों की जांच की. इनमे आगामी 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर 42 लोगों को मुफ्त में चश्मा दिया जायेगा. जांच टीम में डाॅ रवींद्रनाथ, डाॅ उज्ज्वल कुमार सिंहा व मोहम्मद वाजिब अंसारी आदि उपस्थित थे.
शिकायतों का अॉन द स्पॉट हुआ निबटारा
शिकायतों का अॉन द स्पॉट हुआ निबटाराइमामगंज. लावाबार, बसूरा व पोखराहा गांव का दौरा कर बीडीओ नंदकिशोर ने ग्रामीणों की शिकायतों का आॅन द स्पॉट निबटारा किया. बीडीओ ने बताया कि लावाबार व बसुरा गांव में इंदिरा आवास योजना की जांच पड़ताल की गयी. पोखराहा के लोगों ने जनवितरण प्रणाली दुकानदार (डीलर) की शिकायत की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement