गया: शहर के रामधनपुर में गुरुवार को श्री मारुति सत्संग समिति के तत्वावधान में श्री हनुमान जयंती सह 11 वां वार्षिक समारोह का आयोजन किया गया. इसकी अध्यक्षता डॉ गिरजा शंकर प्रसाद ने की. इस अवसर पर श्री हनुमान चालीसा के पाठ से पूजन शुरू किया गया. समिति के सचिव बालेश्वर शर्मा ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. समारोह का विधिवत शुभारंभ ज्योतिषाचार्य डॉ गोपाल कृष्ण झा के वैदिक मंगला चरण से हुआ.
इस अवसर पर आगत अतिथि साहित्यकार डॉ राम कृष्ण मिश्र, ग्रामीण विकास अभिकरण के निदेशक राधा किशोर झा आदि ने श्री हनुमान जी के विशेषताओं पर चर्चा की. वक्ताओं ने सुंदर कांड का वैशिष्टय व नामकरण, हनुमत तत्व आदि पर व्याख्यान देते हुए कहा कि हनुमान जी कलिकाल के प्रत्यक्ष देवता है. इनके पाठ से कलिमल हरण हो जाता है. उनकी महिमा सभी युगों में है. वह रूद्रावतार हैं और श्रीराम के अनन्य हैं.
श्री हनुमान जी मंगल मूर्ति हैं और सभी अनिष्टों के नायक है. डॉ राधानंद सिंह ने बताया कि 11 वर्षो से इस स्थान पर प्रत्येक मंगलवार को संध्याकालीन सत्संग का आयोजन होता है. डॉ सिंह प्रवचन करते हैं. इस अवसर पर रामावतार प्रसाद, प्रो सत्येंद्र शर्मा, डॉ मुनि किशोर सिंह, डॉ अजरुन प्रसाद, मनोरंजन प्रसाद, रण विजय सिंह, आदि उपस्थित थे.