अतरी : अतरी प्रखंड के सहोड़ा गांव के लखन चौधरी के 36 वर्षीय बेटे मनोज चौधरी की मौत सड़क दुर्घटना में बुधवार को हो गयी.जानकारी के अनुसार, मनोज चौधरी खिजरसराय टेटुआ रोड से अपने गांव जा रहे थे. इसी दौरान टेटुआ के नजदीक एक 12 वर्षीय बच्चे अनिरुद्ध कुमार को धक्का मार दिया.
धक्का मारने के बाद तेजी से भागने के दौरान वितरित दिशा से आ रही बस ने धक्का मार दिया. ग्रामीण घायल मनोज को अतरी पीएचसी ले आये. डॉक्टर नरेश पासवान ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.