गया : रेल पुलिस ने बुधवार को गया जंकशन पर भटकते हुए दो किशोरों को पकड़ा. पूछताछ में दोनों ने अपने को बांग्लादेशी बताया है और अपना नाम मुन्ना अहमद (15 वर्ष) व मारूफ (11 वर्ष) बताया. दोनों ने पुलिस को बताया कि वे बॉर्डर पार कर भारत पहुंच गये. इधर, रेल पुलिस ने भाषाई परेशानी के कारण दोनों किशोरों को चाइल्ड लाइन नामक संस्था के मनोज कुमार के हवाले कर दिया.
इधर, श्री कुमार ने बताया कि दोनों मौसेरे भाई हैं. मारूफ बांग्लादेश के फरीदपुर राजबरी थाने के फरीदपुर बांगा गांव के जमाल हसन का बेटा, जबकि मुन्ना अहमद शाहिद का है. दोनों ट्रक से भारत का बॉर्डर पार कर कई जगह होते हुए गया पहुंच गये. ट्रक ड्राइवर ने दोनों को गया जंकशन के पास छोड़ दिया. पीपुल फर्स्ट के अध्यक्ष व चाइल्ड लाइन के निदेशक दीपक कुमार के निर्देश पर दोनों बच्चों को बाल कल्याण समिति के आदेश पर सुरक्षित देखभाल के लिए बाल गृह नामक संस्था में रखा गया है.