गया: प्रभावती अस्पताल के अधीक्षक डॉ एसके अमन ने एएनएम स्कूल की छात्राओं से नाजायज वसूली व छात्रवृत्ति वितरण में हेराफेरी की जांच के लिए गुरुवार को दो सदस्यीय जांच कमेटी बनायी है. कमेटी से दो दिनों के अंदर जांच रिपोर्ट देने को कहा है.
इससे पहले बुधवार को अधीक्षक ने स्कूल इंचार्ज ऋतु वर्मा, लिपिक संत कपूर व छात्रओं से पूछताछ कर चुके हैं. उन्हीं के आदेश पर शेष 26 छात्रओं को छात्रवृत्ति की रकम भी भुगतान की गयी. अब जांच कमेटी बनायी गयी है.
समझा जाता है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही क्षेत्रीय उपनिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं (आरडीडीएच) को जवाब भेजा जा सकेगा. आरडीडीएच डॉ राजेंद्र प्रसाद ने इस मामले में अस्पताल अधीक्षक को जवाब-तलब किया है. अस्पताल अधीक्षक डॉ अमन ने बताया कि मामले की जांच के लिए कमेटी बनायी गयी है, जिसमें डॉ सत्येंद्र चौधरी व डॉ राम अजय प्रसाद को रखा गया है.
गौरतलब है कि 38 छात्राओं ने अधीक्षक के समक्ष उपस्थित हो कर स्वीकार किया है कि उन्हें 1400 की जगह 1200 रुपये ही छात्रवृत्ति का भुगतान किया गया है. इस संबंध में छात्राओं ने आरडीडीएच से भी शिकायत की है, जिसमें कहा गया है कि बैंक एकाउंट खुलवाने के लिए सौ-सौ रुपये वसूले गये, लेकिन अकाउंट जीरो बैलेंस पर खुला. अकाउंट रहने के बाद भी छात्रवृत्ति का भुगतान नकद किया गया. वह भी 1400 की जगह 1200 रुपये दिया गया है. शिकायत बिल्कुल स्पष्ट हो चुका है.