जांच कमेटी गठित, एक सप्ताह में देगी रिपोर्टप्रसव के लिए आयी महिला से पैसा लेने का मामलाप्रतिनिधि, शेरघाटीअनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी के महिला कर्मचारियों द्वारा प्रसव के लिए आयी महिला से पैसा लेने के मामले की जांच को लेकर बुधवार को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. यह जांच टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक डाॅ राजेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि परिजनों की शिकायत पर गठित जांच कमेटी में डाॅ शहाबुद्दीन, डाॅ उदय प्रसाद व प्रभा कुमारी हैं. डॉ सिंह ने बताया कि एक्स-रे रिपोर्ट में नवजात बच्चे का हाथ टूटने की बात सामने नहीं आयी है. ऐसा प्रतीत होता है कि प्रसव के समय ही बच्चा के हाथ में मामूली सूजन आ गया था. इधर, शेरघाटी एसडीओ ज्योति कुमार ने अंचलाधिकारी अखिलेश चौधरी को मामले की जांच करने का निर्देश दिया है. लेकिन सूचना है कि महिला के परिजनों ने सीओ के सामने किसी भी तरह की घटना होने से इनकार किया है. गौरतलब कि इमामगंज प्रखंड क्षेत्र के रोहवे गांव की शोभा नामक महिला को प्रसव पीड़ा के बाद अनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी में 28 दिसंबर को भरती कराया गया था. उसी दिन महिला का प्रसव हुआ. सूचना है कि प्रसव के बाद अस्पताल के महिलाकर्मी मनोरमा व महिला के परिजनों में पेशगी के पैसों को लेकर कहासुनी हो गयी, जिससे अस्पताल में काफी हंगामा हुआ था. पीएनबी ने किया उपभोक्ताओं के साथ बैठकशेरघाटी. पंजाब नेशनल बैंक के अधिकारियों ने बुधवार को ग्राहकों के साथ बैठक की. बैठक में शाखा प्रबंधक त्रिपुरारि शर्मा ने प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत मिलने वाले ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत 9.6 प्रतिशत की ब्याज दर पर जरूरतमदों को ऋण दिया जायेगा. इस मौके पर बैंक के अधिकारी देवाशीष गौरव, पवन कुमार, राजू प्रसाद साह, आलोक कुमार, ग्रामीण अखिलेश सिंह, अरुण सिंह, इंद्रदेव कुमार समदर्शी व सतीश कुमार भारती आदि मौजूद थे.ऑटो पलटा, चार यात्री घायल शेरघाटी. हमजापुर में बुधवार को एक ऑटो अनियंत्रित होकर पलट गया, जिसमें चार यात्री घायल हो गये. घायलों का निजी चिकित्सक के यहां इलाज किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार, रोशनगंज से शेरघाटी आ रहा ऑटो हमजापुर में अनियंत्रित होकर पलट गया. घटना से रोशनगंज थाना क्षेत्र के उचला निवासी यदुनंदन प्रसाद सहित चार यात्री घायल हो गये. \\\\B
जांच कमेटी गठित, एक सप्ताह में देगी रिपोर्ट
जांच कमेटी गठित, एक सप्ताह में देगी रिपोर्टप्रसव के लिए आयी महिला से पैसा लेने का मामलाप्रतिनिधि, शेरघाटीअनुमंडलीय अस्पताल, शेरघाटी के महिला कर्मचारियों द्वारा प्रसव के लिए आयी महिला से पैसा लेने के मामले की जांच को लेकर बुधवार को तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गयी है. यह जांच टीम एक सप्ताह के अंदर अपनी […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement