23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोबल आधारित ऊर्जा का उभार खेल से ही

मनोबल आधारित ऊर्जा का उभार खेल से ही एमयू में आयोजित हुई 41वीं अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगितासमापन समारोह में मुख्य अतिथि विक्रमा सिंह ने सर्वांगीण विकास के लिए खेल को बताया अहममहिला व पुरुष दोनों वर्गों में एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद की टीम रही हावीफोटो-संवाददाता, बाेधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित 41वीं अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के महिला व […]

मनोबल आधारित ऊर्जा का उभार खेल से ही एमयू में आयोजित हुई 41वीं अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगितासमापन समारोह में मुख्य अतिथि विक्रमा सिंह ने सर्वांगीण विकास के लिए खेल को बताया अहममहिला व पुरुष दोनों वर्गों में एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद की टीम रही हावीफोटो-संवाददाता, बाेधगयामगध विश्वविद्यालय में आयोजित 41वीं अंतरमहाविद्यालय खेलकूद प्रतियोगिता के महिला व पुरुष दोनों वर्गों में एस सिन्हा कॉलेज, औरंगाबाद की टीम ने शील्ड पर कब्जा जमाया. विजेता व उपविजेता टीम को शील्ड व प्रतिभागियों को मेडल देकर सम्मानित गया. समापन समारोह को संबोधित करते हुए बतौर मुख्य अतिथि प्रो विक्रमा सिंह ने कहा कि वैसे तो शिक्षा के कई अवसर होते हैं, लेकिन मनोबल पर आधारित ऊर्जा का उभार खेल से ही संभव है. खेल सर्वांगीण विकास का संबल प्रदान करता है. स्पोर्ट्स डायरेक्टर प्रो सुनील कुमार सिंह व खेलकूद प्रभारी डाॅ सुदर्शन राय ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ, अंगवस्त्र व प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया.चार सौ मीटर में सुगंधा अव्वलरविवार की प्रतियोगिता में महिला वर्ग में चार सौ मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एसपीएम कॉलेज, उदंतपुरी की सुगंधा कुमारी प्रथम, गया कॉलेज की मौनू कांतश्री द्वितीय व एस सिन्हा कॉलेज, औरगांबाद की वंदना कुमारी तृतीय स्थान पर रही. पांच हजार मीटर दौड़ प्रतियोगिता में एसपीएम कॉलेज की खुशबू प्रथम, रीतू द्वितीय व एसएनएस कॉलेज, जहानाबाद की अनिता कुमारी तृतीय तीसरे स्थान पर रही. डिस्कश थ्रो में एस सिन्हा कॉलेज की देवो प्रियानंदी प्रथम, ज्योति कुमारी द्वितीय व एएनएस कॉलेज की कुमारी स्वेता रानी तृतीय स्थान पर रही. सौ मीटर बाधा दौड़ में एस सिन्हा कॉलेज की अंजुला सिंह प्रथम, एसएनएस कॉलेज जहानाबाद की अनीता कुमारी द्वितीय व एएनएस कॉलेज बाढ़ की आरती कुमारी तृतीय स्थान पर रही. चार गुणे चार सौ मीटर सहभागिता दौड़ में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की टीम प्रथम, एसपीएम कॉलेज की टीम द्वितीय व एएनएस कॉलेज बाढ़ की टीम तृतीय स्थान पर रही.10 हजार मीटर दौड़ में विनोद प्रथमपुरुष वर्ग के 10 हजार मीटर दौड़ में एसपीएम कॉलेज के विनोद कुमार प्रथम, कॉलेज ऑफ काॅमर्स के रोशन कुमार द्वितीय व गया कॉलेज के विकास कुमार तृतीय स्थान पर रहे. डिस्कस थ्रो में एस सिन्हा कॉलेज के चिरंजीत वैश्य प्रथम, पवन कुमार शर्मा द्वितीय व एसएनएस कॉलेज जहानाबाद के नीरज कुमार तृतीय स्थान पर रहे. त्रिकूद प्रतियोगिता में एस सिन्हा कॉलेज के चंदन कुमार मेहता प्रथम, खाजा फैजल तृतीय व गया कॉलेज के वकील कुमार द्वितीय स्थान पर रहे. सौ मीटर बाधा दौड़ में एस सिन्हा कॉलेज के प्रसनजीत कायल प्रथम, सुधीर कुमार द्वितीय व जीजे कॉलेज बिहटा के सुमित कुमार तृतीय स्थान पर रहे. चार सौ मीटर दौड़ में एस सिन्हा कॉलेज के आशुतोष कुमार प्रथम, नवीन कुमार तृतीय व एसएनएस कॉलेज जहानाबाद के नीरज कुमार सिंह द्वितीय स्थान पर रहे. चार गुणे सौ मीटर सहभागिता दौड़ में एस सिन्हा कॉलेज औरंगाबाद की टीम प्रथम, एसएनएस जहानाबाद की टीम द्वितीय व गया कॉलेज की टीम तृतीय स्थान पर रही. प्रतियोगिता के पुरुष वर्ग में ख्वाजा फैसल व महिला वर्ग में एसपीएम कॉलेज की सुगंधा कुमारी व्यक्तिगत चैंपियन बनीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें