24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टॉप करनेवाला बच्चा अजूबा नहीं : डीएम

टॉप करनेवाला बच्चा अजूबा नहीं : डीएम62वें क्रेन उत्सव में बच्चों ने नृत्य के माध्यम से पेश की विभिन्न देशों की संस्कृतिफोटो-संवाददाता, गयाडीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पढ़नेवाला हर बच्चा टॉप नहीं कर सकता और टॉप करनेवाला बच्चा अजूबा नहीं होता. प्रतिभा केवल टॉप करनेवाले बच्चे में ही नहीं होती. ऐसे में टॉप […]

टॉप करनेवाला बच्चा अजूबा नहीं : डीएम62वें क्रेन उत्सव में बच्चों ने नृत्य के माध्यम से पेश की विभिन्न देशों की संस्कृतिफोटो-संवाददाता, गयाडीएम संजय कुमार अग्रवाल ने कहा कि पढ़नेवाला हर बच्चा टॉप नहीं कर सकता और टॉप करनेवाला बच्चा अजूबा नहीं होता. प्रतिभा केवल टॉप करनेवाले बच्चे में ही नहीं होती. ऐसे में टॉप करने के लिए बच्चों पर दबाव बनाना ठीक नहीं है. वह क्रेन मेमोरियल स्कूल में शनिवार को आयोजित 62वें क्रेन उत्सव को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि बच्चों में कोई कमी हो, तो उसे दूर करने की कोशिश अवश्य की जानी चाहिए. इन दिनों मोबाइल में बच्चों की रूचि बढ़ी है और रीडिंग में कम हुई है. अभिभावकों को चाहिए कि बच्चों के रूचि के अनुरूप उन्हें रीडिंग के लिए मोटिवेट करें. टीवी व कंप्यूटर आज की आवश्यकता बन गयी है. लेकिन, बच्चों पर उसे हावी न होने दें. गुणवत्तायुक्त शिक्षा के लिए अच्छे स्कूल, अच्छे शिक्षक व अनुशासन आवश्यक है. अनुशासन के बगैर कोई संस्था नहीं चल सकता, उसी प्रकार बच्चों के विकास के लिए खेल आवश्यक है. समारोह को सचिव फ्रांसिस एंथनी ओस्टा ने भी संबोधित किया.उल्लेखनीय है कि हर दो साल पर(एक साल बाद) क्रेन मेमोरियल स्कूल में वार्षिकोत्सव आयोजित किया जाता है. इस बार गो ग्लोबल थीम (वसुधैव कुटुंबकम) पर आधारित 62वें क्रेन उत्सव में स्कूल के बच्चों ने नृत्य के माध्यम से विश्व के विभिन्न देशों की संस्कृति प्रस्तुत की. इस मौके पर मुख्य अतिथि व पटना के आर्च विशप विलियम डिसूजा, प्राचार्य फादर जेम्स जाॅर्ज व स्कूल के सभी शिक्षक के अलावा बड़ी संख्या में स्कूल के छात्र-छात्राएं व अभिभावक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें