पानी के लिए दो पार्षदों में ठनी फोटो – बागेश्वरी गुमटी रेलवे लाइन के पास 41,37,005 रुपये से बन रहा पंपिग हाउस पंप हाउस से आसपास के स्लम एरिया में होनी है पानी की सप्लाइपाइनलाइन बिछाने को लेकर वार्ड-नौ व 10 के पार्षद में हुआ विवादसंवाददाता, गया पानी को लेकर दो वार्ड पार्षदों के बीच विवाद पैदा हो गया है. मामला एक नये पंपिंग हाउस से जुड़ा है. बागेश्वरी गुमटी रेलवे लाइन के पास एक पंपिग हाउस का निर्माण हो रहा है. 41,37,005 रुपये से बन रहे 50 एचपी के इस पंप हाउस से आसपास के स्लम एरिया में पानी सप्लाइ की जानी है. हालांकि, पंपिंग स्टेशन का निर्माण अभी पूरा नहीं हुआ है. पाइपलाइन बिछायी जा चुकी है. इसी को लेकर विवाद शुरू हो गया है. वार्ड-नौ की पार्षद आशा देवी का कहना है कि इस पंप हाउस से पानी सप्लाइ के लिए पाइपलाइन उनके वार्ड में भी जाना था. योजना में भी यही तय था, लेकिन डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने अपनी सुविधा के अनुसार पाइपलाइन को अपने ही वार्ड में सीमित कर दिया. इधर, डिप्टी मेयर ने भी नगर आयुक्त को एक पत्र लिखा है, इसमें उन्होंने इस योजना को लेकर हो रहे विवाद पर नाराजगी जतायी है. इधर, मामला गरमी के मौसम से भी जोड़ कर देखा जा रहा है. शहर के इन इलाकों में गरमी में पानी की समस्या हो जाती है. ऐसे में दोनों ही पार्षद यहीं चाह रहे होंगे कि उनके वार्ड में ज्यादा से पानी सप्लाइ के लिए पाइपलाइन बिछायी जाये, ताकि गरमी में समस्या न हो. हालांकि, कई लोग यह भी कह रहे हैं कि नगर निगम चुनाव में भी अब डेढ़ साल ही शेष रह गया है. पाइपलाइन बिछाने से क्यों रोका गया : आशा देवीवार्ड-नौ की पार्षद आशा देवी ने कहा कि इस पंप हाउस से पाइपलाइन बागेश्वरी गुमटी होते कुमार कॉलोनी तक बिछायी जानी था, लेकिन डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने पाइपलाइन को एक स्कूल के पास से मोड़ कर बैरागी जनता कॉलोनी की ओर लेकर चले गये. उन्हें इस पर कोई आपत्ति नहीं है. उनकी शिकायत इस बात को लेकर है कि उनके इलाके में पाइपलाइन बिछाये जाने से क्यों रोका गया. अगर इस इलाके में पाइपलाइन बिछ जाती, तो यहां के लोगों को भी सुविधा होती. योजनाओं में होता है संशोधन : डिप्टी मेयर डिप्टी मेयर मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि पंप हाउस उनके वार्ड (वार्ड-10) में है. कानूनन वह तय करेंगे कि पाइपलाइन किस ओर बिछायी जानी है. अपने वार्ड के लोगों की जरूरतों को देखते हुए उन्होंने ऐसा किया. वैसे भी जरूरतों को देखते हुए योजनाओं में संशोधन भी होता है. पहले भी वार्ड-नौ में एक नाली की योजना बनी थी, जिसमें बाद में संशोधित किया गया था. उन्होंने कहा कि इस मामले में वह वार्ड-नौ की पार्षद आशा देवी से बात करेंगे. जनहित की योजनाओं को लेकर विवाद नहीं होना चाहिए. आपसी सहमति से सुलझाया जाये विवादपानी को लेकर जनप्रतिनिधि आपस में विवाद नहीं करें. पानी की जरूरत सभी लोगों को है. पार्षद आपसी सहमति से इस मामले को सुलझा लें. यह स्पेशल फंड है. पानी के लिए इसका बेहतर उपयोग होना चाहिए.सोनी कुमारी, मेयर
BREAKING NEWS
पानी के लिए दो पार्षदों में ठनी
पानी के लिए दो पार्षदों में ठनी फोटो – बागेश्वरी गुमटी रेलवे लाइन के पास 41,37,005 रुपये से बन रहा पंपिग हाउस पंप हाउस से आसपास के स्लम एरिया में होनी है पानी की सप्लाइपाइनलाइन बिछाने को लेकर वार्ड-नौ व 10 के पार्षद में हुआ विवादसंवाददाता, गया पानी को लेकर दो वार्ड पार्षदों के बीच […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement